नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में तापमान में कमी दर्ज की गई है. जिसके कारण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है, अगर बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में पारा चार-पांच डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज से अगले दो दिन दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही, दोनों दिन राजधानी में तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन तेज हवाएं चलेंगी. उधर, गुजरात में गर्मी की तपिश बरकरार रहेगी.
बीते शुक्रवार की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यानी तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो नजफगढ़ में 39.8, पालम में 38.9, रिज में 40.2, सफदरगंज में 39.3 और पीतमपुरा में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. दिल्ली में शुक्रवार को सबसे गर्म इलाका रिज रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप