नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी का दौर जारी है. इसी बीच आज दिल्ली एनसीआर के आसमानों में आंशिक रूप से बादल छाए (Delhi Weather update) रहेंगे. प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली में मानसून (Monsoon in Delhi) दस्तक देगा.
प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भले ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन दिल्लीवासियों को गर्मी परेशान कर सकती है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस.
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली में बदला मौसम, कई इलाकों में झमाझम बारिश
मध्यम गति से चलेंगी हवाएं
मौसम विज्ञान केंद्र से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ राजधानी दिल्ली में सामान्य से मध्यम गति की हवाएं चलेंगी. लेकिन अगले कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
गर्मी के कारण परेशानी बढ़ी
बता दें कि दिल्ली के लोग मानसून आने का इंतजार काफी दिनों से कर रहे हैं. इस दौरान उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं बीते शनिवार देर शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला था और कई इलाकों में बारिश हुई थी.