नई दिल्लीः नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगे भी नमी बनी रहेगी. अभी की स्थितियों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बारिश की संभावनाएं भी जताई गई हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में गर्मियों का प्रकोप शुरू हो जाता है.
सामान्य से भी नीचे है तापमान
हालांकि अभी के दिनों में तापमान सामान्य से भी 3-4 डिग्री नीचे चल रहा है. दोपहर के समय में धूप के चलते लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर होती है, लेकिन इसे गर्मी के कहर के तौर पर नहीं माना जा सकता. प्रादेशिक मौसम केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बना हुआ है.
यही कारण है कि दिल्ली के कई इलाकों में बादल लुका छुपी का खेल खेल रहे हैं. इसी के चलते गर्मी से थोड़ी राहत है. आगामी गुरुवार तक यहां बारिश की स्थितियां बन रही हैं और दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है.
मंगलवार को कैसा रहा मौसम?
उधर मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान भी 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. अप्रैल-मई आते ही उमस भी लोगों की परेशानी बढ़ाती है.
पिछले दिन इसका स्तर 53 से 88 फीसदी तक दर्ज किया गया. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 तो वहीं न्यूनतम 22 डिग्री तक रहने की संभावनाएं जताई गई हैं.