ETV Bharat / state

दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम, बादल छाए रहने के साथ हो सकती है हल्की बारिश - दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम

दिल्ली में ठंड का दौर जारी है, हालांकि रविवार को तापमान में हल्का सुधार हुआ. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना भी है.

India Meteorological Department
India Meteorological Department
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी समेत अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ ठंड जारी है. वहीं दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आ रही सर्द हवाओं के चलते ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि बुधवार को दिल्ली का मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. हालांकि शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी.

राजधानी के तापमान में लगातार सुधार जारी है. आज सुबह के समय दिल्ली के सफदरजंग, पालम, और लोधीरोड क्षेत्रों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक दर्ज की गई. उधर अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, हिसार, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत में आज सुबह विजिबिलिटी 0 से 500 मीटर के बीच दर्ज की गई. ऐसे में लोगों को सुबह के समय गाड़ी चलाते वक्त फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली के अंदर ठंड फिर बढ़ सकती है. वहीं दिल्ली में आज पूरे दिन काले बादल छाए रहने का अनुमान है. इतना ही नहीं, कुछ समय के लिए हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-Kedarnath Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ, चांदी सी चमकी घाटी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 15.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 10.2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 10.2 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर हुआ, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 55 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें-Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों और हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के चलते राजधानी समेत अन्य राज्यों में शीतलहर के साथ ठंड जारी है. वहीं दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आ रही सर्द हवाओं के चलते ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि बुधवार को दिल्ली का मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. हालांकि शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी रहेगी.

राजधानी के तापमान में लगातार सुधार जारी है. आज सुबह के समय दिल्ली के सफदरजंग, पालम, और लोधीरोड क्षेत्रों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक दर्ज की गई. उधर अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, हिसार, अंबाला, करनाल, सोनीपत और पानीपत में आज सुबह विजिबिलिटी 0 से 500 मीटर के बीच दर्ज की गई. ऐसे में लोगों को सुबह के समय गाड़ी चलाते वक्त फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली के अंदर ठंड फिर बढ़ सकती है. वहीं दिल्ली में आज पूरे दिन काले बादल छाए रहने का अनुमान है. इतना ही नहीं, कुछ समय के लिए हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-Kedarnath Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ, चांदी सी चमकी घाटी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 15.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 10.2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 10.2 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर हुआ, जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 55 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें-Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.