ETV Bharat / state

मौसम खिलते ही दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर, ये रहा क्षेत्रों का AQI - delhi AQI news

दिल्ली में लगातार 2-3 दिन से बारिश के बाद दिल्ली वासियों को खिलते मौसम की सूरत गुरुवार को दिखी. जिसके बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी कई हद तक कम हुआ है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 115 दर्ज किया गया, जो सामान्य की श्रेणी में आता है.

delhi weather is in good condition due to which pollution is less
मौसम खिलते ही दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: लगातार तेज बारिश के बाद दिल्ली में धूप के साथ मौसम खिल उठा है. इसी के साथ प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 115 दर्ज किया गया, जो सामान्य की श्रेणी में आता है. साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाके जैसे आनंद विहार और वजीराबाद का भी एयर इंडेक्स क्रमशः140 और 125 दर्ज किया गया.

मौसम खिलते ही दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर

अभी और गिरेगा प्रदूषण का ग्राफ

दिल्ली में प्रदूषण के गिरते ग्राफ के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिस कारण दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है. इसके अलावा इन दिनों दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है जिस कारण भी प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर अभी प्रदूषण के स्तर में और कमी देखने को मिल सकती है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

क्षेत्रएयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
1आनंद विहार 140
2अशोक विहार 111
3आया नगर 119
4बवाना 121
5मथुरा रोड 120
6डीटीयू 119
7द्वारका 147
8एयरपोर्ट 120
9दिलशाद गार्डन 121
10आईटीओ 180
11जहांगीरपुरी 125
12लोधी रोड 111
13मंदिर मार्ग 103
14मुंडका 124
15नजफगढ़ 99
16नरेला 119
17नेहरू नगर 117
18नॉर्थ केंपस 104
19पटपड़गंज 110
20पंजाबी बाग 122

नई दिल्ली: लगातार तेज बारिश के बाद दिल्ली में धूप के साथ मौसम खिल उठा है. इसी के साथ प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 115 दर्ज किया गया, जो सामान्य की श्रेणी में आता है. साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाके जैसे आनंद विहार और वजीराबाद का भी एयर इंडेक्स क्रमशः140 और 125 दर्ज किया गया.

मौसम खिलते ही दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर

अभी और गिरेगा प्रदूषण का ग्राफ

दिल्ली में प्रदूषण के गिरते ग्राफ के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठने लगे हैं. जिस कारण दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है. इसके अलावा इन दिनों दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है जिस कारण भी प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर अभी प्रदूषण के स्तर में और कमी देखने को मिल सकती है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

क्षेत्रएयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
1आनंद विहार 140
2अशोक विहार 111
3आया नगर 119
4बवाना 121
5मथुरा रोड 120
6डीटीयू 119
7द्वारका 147
8एयरपोर्ट 120
9दिलशाद गार्डन 121
10आईटीओ 180
11जहांगीरपुरी 125
12लोधी रोड 111
13मंदिर मार्ग 103
14मुंडका 124
15नजफगढ़ 99
16नरेला 119
17नेहरू नगर 117
18नॉर्थ केंपस 104
19पटपड़गंज 110
20पंजाबी बाग 122
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.