नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है. एक तरफ जहां मोदी सरकार में मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे की आलोचना की.
जिसमें मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि
एक दिन में भारत ने 84 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया, जबकि दिल्ली ने उपलब्ध 11 लाख से अधिक खुराक में से केवल 76,259 को प्रशासित किया. ऐसा क्यों ?
दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, केजरीवाल जी पंजाब में अपनी पार्टी के लिए एक सिख सीएम चेहरे की तलाश में व्यस्त हैं.
जिसका जवाब देते हुए दिल्ली के उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा
हरदीप जी: कृपया अरविंद केजरीवाल को हर समय गाली देने के बजाय युवाओं के लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने पर ध्यान दें. केंद्र सरकार के टीकाकरण फ्लिप-फ्लॉप ने पूरे देश में संकट की स्थिति पैदा कर दी है.
वहीं उसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक वीडियो शेयर करते वैक्सीन को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. जिसमें वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा कि
झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना”. यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरों को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं व झूठ ही चबाते हैं. रामचरित मानस की यह चौपाई दिल्ली के CM श्री Arvind Kejriwal जी और उनके मंत्रियों पर सटीक बैठती है.
जिसके बाद खुद सिसोदिया ने भी उनसे सवाल किया था, जिसमें उन्होंने ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से पूछा
डॉक्टर साहब! क्या भारत सरकार दिल्ली के लिए 21 जून के बाद वैक्सीन की कोई सप्लाई देने जा रही है या दिल्ली सरकार ने जो वैक्सीन ख़रीदी थीं, जून में केवल उतनी हो मिलेंगी? जुलाई के महीने में भी दिल्ली के लिए केवल 15 लाख वैक्सीन? आप खुद ही सोचिए इस दर से तो अभी 15-16 महीने लगेंगे.
जिस पर फिर मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट में लिखा कि
दिल्ली की जनता को भ्रम की वैक्सीन न लगाएं और न ही मन के कैलकुलेटर से आकलन करें. जून में दिल्ली सरकार ने जो 5.6 लाख डोज़ वैक्सीन ख़रीदी थीं, उसके अलावा केंद्र की ख़रीद के तहत दिल्ली को अतिरिक्त 8.8 लाख मुफ़्त डोज़ प्रदान की गईं हैं और शेष आपूर्ति जून, 2021 के अंत तक पूरी की जाएगी.