ETV Bharat / state

"फ्री स्कीम चाहते हैं तो AAP की सरकार बनाएं..."दिल्लीवालों से CM आतिशी की अपील - FREE SCHEME IN DELHI

दिल्ली विधानसभा चुनाव, आम आदमी पार्टी ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बदरपुर से राम सिंह नेताजी को बनाया प्रत्याशी

Etv Bharat
मुख्यमंत्री अतिशी के साथ राम सिंह नेताजी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी ने अपने पहले 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है और चुनावी मैदान में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है.

बुधवार को दिल्ली के बदरपुर में आम आदमी पार्टी ने अपना पहला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि यदि भाजपा आगामी चुनावों में जीत गई, तो दिल्ली की सारी मुफ्त स्कीमें, जैसे मुफ्त बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा आदि बंद कर दी जाएंगी. अतिशी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि "आप सभी स्कीमों को जारी रखना चाहते हैं तो आप की सरकार बनाएं."

बदरपुर से राम सिंह नेताजी को बनाया प्रत्याशी (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने बदरपुर के मतदाताओं से अपील की कि 5 साल पहले उन्होंने गलती की थी जब उन्होंने भाजपा के विधायक को चुना था, जिसके परिणामस्वरूप बदरपुर का विकास रुक गया. अतिशी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे आगामी फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर वही गलती न करें और राम सिंह नेताजी को अपना विधायक चुनें. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की सत्ता में वापसी से फ्री स्कीमों का खतरा बढ़ जाएगा और जनता को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल पर हमला कराने के लिए गुंडों का सहारा ले रही BJP- संजय सिंह

इस अवसर पर राम सिंह नेताजी ने कहा कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा उनके प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से वादा किया कि वे आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे, ताकि दिल्ली में फिर से AAP की सरकार बन सके.

राम सिंह नेताजी का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है. वह पहले भी दो बार विधायक रह चुके हैं, पहली बार 1998 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर और दूसरी बार 2008 में बीएसपी के टिकट पर. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए और कई चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद, उन्होंने AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. अब 2025 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है.

बदरपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में AAP के कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प लिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया फिर शुरू, LG ने दिए आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी ने अपने पहले 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है और चुनावी मैदान में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है.

बुधवार को दिल्ली के बदरपुर में आम आदमी पार्टी ने अपना पहला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि यदि भाजपा आगामी चुनावों में जीत गई, तो दिल्ली की सारी मुफ्त स्कीमें, जैसे मुफ्त बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा आदि बंद कर दी जाएंगी. अतिशी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि "आप सभी स्कीमों को जारी रखना चाहते हैं तो आप की सरकार बनाएं."

बदरपुर से राम सिंह नेताजी को बनाया प्रत्याशी (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने बदरपुर के मतदाताओं से अपील की कि 5 साल पहले उन्होंने गलती की थी जब उन्होंने भाजपा के विधायक को चुना था, जिसके परिणामस्वरूप बदरपुर का विकास रुक गया. अतिशी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे आगामी फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर वही गलती न करें और राम सिंह नेताजी को अपना विधायक चुनें. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की सत्ता में वापसी से फ्री स्कीमों का खतरा बढ़ जाएगा और जनता को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल पर हमला कराने के लिए गुंडों का सहारा ले रही BJP- संजय सिंह

इस अवसर पर राम सिंह नेताजी ने कहा कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा उनके प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से वादा किया कि वे आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे, ताकि दिल्ली में फिर से AAP की सरकार बन सके.

राम सिंह नेताजी का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है. वह पहले भी दो बार विधायक रह चुके हैं, पहली बार 1998 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर और दूसरी बार 2008 में बीएसपी के टिकट पर. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए और कई चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद, उन्होंने AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. अब 2025 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है.

बदरपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में AAP के कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प लिया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया फिर शुरू, LG ने दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.