नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े जीन्स मार्केट टैंक रोड मार्किट (market association) के उपाध्यक्ष राजेश आहूजा ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार व्यापारियों के हित के बारे में भी सोचे. उन्होंने कहा की गत 17 अप्रैल से हमारे बाजार लगातार बंद है. एक जून से बाजार खुलने की संभावना बन रही थी. अब कोरोना की दर घटकर लगभग 1.5% रह गई है, लेकिन सरकार ने दिल्ली (delhi) के बाजार खोलने (opening market ) की अनुमति नही दी है.
राजेश आहूजा ने कहा कि व्यापारी सरकार के हर निर्णय के साथ खड़े होते हैं. चाहे वो निर्णय केंद्र सरकार का हो, चाहे दिल्ली सरकार (delhi government ) का. जब भी व्यापारी को किसी भी सरकार से कोई राहत चाहिए होती है, सरकार व्यापारियों को एकदम से अनदेखा कर देती है. जबकि, तमाम तरह के टैक्स सिर्फ और सिर्फ व्यापारी के हिस्से में आते हैं. सरकार को व्यापारी के हित में भी सोचना चाहिए. व्यापारी देश की रीढ़ है. व्यापारी जिंदा नहीं रहेगा, तो व्यापार कैसे चलेगा. फैक्ट्री व कंस्ट्रक्शन वर्क कैसे होगा. व्यापारी के घर में पैसे का पेड़ नहीं लगा हुआ है और ना ही सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज व्यापारियों को दिया जाता है.
सभी व्यापारी की मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से निवेदन है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए कृपया जल्द से जल्द सभी होलसेल मंडिया खोलने का निर्णय ले. होलसेल मार्केट खोलने के लिए चाहे, वो ऑड इवन स्कीम को लागू कर दें या समय सीमा निर्धारित कर दी जाय, लेकिन मार्केट खोलने की इजाजत दें.