ETV Bharat / state

SOL का वेस्ट दिल्ली में बना रीजनल सेंटर, ताहिरपुर में भी जल्द बनेगा DU का सुविधा केंद्र

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) का वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम में एक रीजनल सेंटर बनाया गया है. साथ ही आने वाले दिनों में ताहिरपुर में बहुमंजिला सुविधा केंद्र भी बन रहा है. इसके बाद दिल्ली के चारों हिस्सों में SOL का सुविधा केंद्र हो जाएगा.

Delhi University
Delhi University
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:00 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) का वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम में एक रीजनल सेंटर बनाया गया है. वेस्ट दिल्ली में SOL के रीजनल सेंटर बनने से इस क्षेत्र के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. इस इलाके में रहने वाले छात्रों को किसी भी सुविधा के लिए अब नॉर्थ कैंपस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में चार लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं.


SOL के वेस्ट दिल्ली रीजनल सेंटर का दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने उद्घाटन किया. इसको लेकर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल डॉ. उमा शंकर पांडेय ने बताया कि डीयू का यह तीसरा सुविधा केंद्र होगा. इससे पहले नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में सुविधा केंद्र संचालित है. यहां पर SOL के छात्रों को हर सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें- DU में दाखिले की दौड़, ECA और Sports में नहीं होंगे ट्रायल

इसी तरह से अब हर सुविधा वेस्ट सेंटर पर भी छात्रों को मिलेगी और यहां सेंटर खुल जाने से अब छात्रों को किसी भी सुविधा के लिए नॉर्थ कैंपस नहीं आना होगा. बता दें कि यहां पर छात्रों को एडमिशन, बुक, एग्जामिनेशन और मार्कशीट सहित हर सुविधा मिल सकेगी. साथ ही आने वाले दिनों में ताहिरपुर में बहुमंजिला सुविधा केंद्र भी बन रहा है. ताहिरपुर में सुविधा केंद्र बन जाने से दिल्ली के चारों हिस्सों में SOL का सुविधा केंद्र हो जाएगा. इससे छात्रों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा डीयू का माता सुंदरी कॉलेज, मुफ्त होगी पढ़ाई

दिल्ली विश्वविद्यालय मई 2022 में 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन और कोविड -19 को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के विषय में एक मास्क जारी किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) का वेस्ट दिल्ली के केशवपुरम में एक रीजनल सेंटर बनाया गया है. वेस्ट दिल्ली में SOL के रीजनल सेंटर बनने से इस क्षेत्र के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. इस इलाके में रहने वाले छात्रों को किसी भी सुविधा के लिए अब नॉर्थ कैंपस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में चार लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं.


SOL के वेस्ट दिल्ली रीजनल सेंटर का दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने उद्घाटन किया. इसको लेकर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल डॉ. उमा शंकर पांडेय ने बताया कि डीयू का यह तीसरा सुविधा केंद्र होगा. इससे पहले नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में सुविधा केंद्र संचालित है. यहां पर SOL के छात्रों को हर सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें- DU में दाखिले की दौड़, ECA और Sports में नहीं होंगे ट्रायल

इसी तरह से अब हर सुविधा वेस्ट सेंटर पर भी छात्रों को मिलेगी और यहां सेंटर खुल जाने से अब छात्रों को किसी भी सुविधा के लिए नॉर्थ कैंपस नहीं आना होगा. बता दें कि यहां पर छात्रों को एडमिशन, बुक, एग्जामिनेशन और मार्कशीट सहित हर सुविधा मिल सकेगी. साथ ही आने वाले दिनों में ताहिरपुर में बहुमंजिला सुविधा केंद्र भी बन रहा है. ताहिरपुर में सुविधा केंद्र बन जाने से दिल्ली के चारों हिस्सों में SOL का सुविधा केंद्र हो जाएगा. इससे छात्रों को काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा डीयू का माता सुंदरी कॉलेज, मुफ्त होगी पढ़ाई

दिल्ली विश्वविद्यालय मई 2022 में 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन और कोविड -19 को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के विषय में एक मास्क जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.