नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला का पहला चरण जारी है. इस चरण में छात्र पंजीकरण करा रहे हैं. लेकिन इनमें कई हजार ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अभी तक पंजीकरण शुल्क जमा नहीं किया है. डीयू द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 222591 छात्रों ने डीयू की सीएसएएस (CSAS) पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. 160151 छात्रों ने अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है लेकिन 62440 छात्रों ने अभी तक फॉर्म जमा नहीं किया है.
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में हो रहा विलंब
ये ऐसे छात्र हैं जो तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें डीयू में ही दाखिला लेना है या फिर प्राइवेट कॉलेज में. दरअसल, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट स्नातक का परिणाम जारी नहीं किया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 लेट हो रहा है. कई प्राइवेट कॉलेजों में दाखिले का प्रक्रिया चल रही है और छात्र यहां दाखिला लेने का मन बना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ माना जा रहा है कि इस सप्ताह तक CUET UG का परिणाम जारी किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद डीयू में दाखिले का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा.
डीयू दाखिला से जुड़े अधिकारी के अनुसार, दूसरे चरण में आवेदक को कॉलेजों और कोर्सेज को प्रायॉरिटी के हिसाब से भरना है. डीयू का कहना है कि छात्र अधिक से अधिक कॉलेज का चुनाव करें. वहीं डीयू दाखिला की डीन प्रोफेसर हनीत गांधी कहती हैं कि डीयू इस संबंध में भी एक नोटिस जारी करेगा. यहां बताते चलें कि डीयू से संबद्ध कॉलेजों में 71 हजार सीट पर स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला होना है.
दिल्ली के चुनिंदा प्राइवेट कॉलेज
द्वारका स्थित एपीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
भगवान परशुराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
छोटू राम रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज
गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फैशन
इन कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अभी दाखिला जारी है. अगर डीयू में दाखिला प्रोसेस लेट होता है तो छात्र यहां दाखिला ले सकते हैं.
ये भी पढें: Delhi University: डीयू के कॉलेजों में हॉस्टल अलॉटमेंट के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया