ETV Bharat / state

हड़ताल पर जा सकते हैं MCD के हजारों कर्मचारी, संयुक्त मोर्चे की अहम बैठक आज

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:51 AM IST

दिल्ली नगर निगम के हजारों कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं. कनफेडरेशन ऑफ एमसीडी एंप्लाइज एसोसिएशन की आज एक अहम बैठक है. इसमें आगे की रणनीति पर फैसला होना है. तीनों नगर निगम के अलग-अलग यूनियनों के पदाधिकारी आज इस अहम बैठक में शामिल होंगे.

elhi: Thousands of employees of municipal corporations may go on strike,Important meeting of joint front today
नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के हजारों कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं. कनफेडरेशन ऑफ एमसीडी एंप्लाइज एसोसिएशन की आज एक अहम बैठक है. इसमें आगे की रणनीति पर फैसला होना है. गौरतलब है कि MCD के बकाया फंड को जारी करने को लेकर दिल्ली के तीनों मेयर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. कर्मचारियों को जहां तनख्वाह नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेयरों के धरने से अब उनकी कोई सुनने वाला भी नहीं बचा है.

नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं

ये भी पढ़ें:- मिशन 2022: सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, इन तीन राज्यों की सत्ता पर भी है AAP की नजर



मिली जानकारी के मुताबिक तीनों नगर निगम के अलग-अलग यूनियनों के पदाधिकारी आज इस अहम बैठक में शामिल होंगे. यहां इस बात पर चर्चा होगी कि वेतन को लेकर किस तरह दबाव बनाया जाए और लंबित वेतन हासिल किया जाए. निगम नेताओं के धरने के बाद यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है. बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से पूरे मामले में हस्तक्षेप को लेकर भी विचार-विमर्श होगा.



नागरिक सेवाओं से संबंधित मामलों में परेशानी बढ़ सकती है


बता दें कि इससे पहले कई बार दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. समय-समय पर इनकी तनख्वाह को लेकर राजनीति भी होती है. लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है. बैठक में अगर हड़ताल पर सहमति बनती है तो दिल्ली के लोगों के लिए साफ-सफाई और अन्य नागरिक सेवाओं से संबंधित मामलों में परेशानी बढ़ जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के हजारों कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं. कनफेडरेशन ऑफ एमसीडी एंप्लाइज एसोसिएशन की आज एक अहम बैठक है. इसमें आगे की रणनीति पर फैसला होना है. गौरतलब है कि MCD के बकाया फंड को जारी करने को लेकर दिल्ली के तीनों मेयर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. कर्मचारियों को जहां तनख्वाह नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेयरों के धरने से अब उनकी कोई सुनने वाला भी नहीं बचा है.

नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं

ये भी पढ़ें:- मिशन 2022: सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, इन तीन राज्यों की सत्ता पर भी है AAP की नजर



मिली जानकारी के मुताबिक तीनों नगर निगम के अलग-अलग यूनियनों के पदाधिकारी आज इस अहम बैठक में शामिल होंगे. यहां इस बात पर चर्चा होगी कि वेतन को लेकर किस तरह दबाव बनाया जाए और लंबित वेतन हासिल किया जाए. निगम नेताओं के धरने के बाद यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है. बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से पूरे मामले में हस्तक्षेप को लेकर भी विचार-विमर्श होगा.



नागरिक सेवाओं से संबंधित मामलों में परेशानी बढ़ सकती है


बता दें कि इससे पहले कई बार दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. समय-समय पर इनकी तनख्वाह को लेकर राजनीति भी होती है. लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है. बैठक में अगर हड़ताल पर सहमति बनती है तो दिल्ली के लोगों के लिए साफ-सफाई और अन्य नागरिक सेवाओं से संबंधित मामलों में परेशानी बढ़ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.