नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपियों की पारा देकर हत्या करने की साजिश के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में आईएसआईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर चार दिन के वारंट पर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
कॉल ट्रेसिंग से हुआ खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया है कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली दंगों के आरोपी शाहिद को आईएसआईएस के आतंकियों ने दिल्ली दंगों के अन्य आरोपियों की पारा देकर हत्या करने का काम सौंपा था. जिसके बाद शाहिद ने जेल से बाहर असलम को पारा जेल में पहुंचने का आदेश दिया था. ये ऑर्डर फोन के जरिए असलम को दिया गया था. इस कॉल को स्पेशल सेल ने इंटरसेप्ट कर लिया था. जिसके बाद स्पेशल सेल ने शाहिद से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि तिहाड़ जेल की उसी सेल में बंद आईएसआईएस के आतंकी अब्दुला बासित ने दिल्ली दंगों का बदला लेने के लिए जेल में बंद एक दूसरे आईएसआईएस के आतंकी अजीमोशान से कुछ लोगों को तैयार करने को कहा था. जिसके बाद आतंकी अजीमोशान ने दिल्ली दंगों के आरोपी शाहिद से संपर्क किया.
ये भी पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
फोन कॉल से हुआ खुलासा
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ जेल से ही शाहिद ने फोन पर जेल के बाहर मौजूद असलम नाम के शख्स से पारा जेल के अंदर पहुंचाने के लिए कहा था. ये लोग वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही स्पेशल सेल ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया था. अब इसी मामले में आतंकी अब्दुला बासित और अजीमोशान को स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर 4 दिन की कस्टडी में लिया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: कोरोना लगातार दूसरे दिन 800 से ज्यादा, एक्टिव केस साढ़े 3 हजार के पार
2018 में अब्दुल्ला बासित की हुई थी गिरफ्तारी
इंजीनियरिंग कोर्स से ड्रॉप आउट अब्दुला बासित को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने साल 2018 में गिरफ्तार किया था. अब्दुला आईएसआईएस अबु धाबी मोड्यूएल का हिस्सा था. NIA ने साल 2016 में ISIS अबु धाबी मोड्यूएल पर केस दर्ज किया था. NIA ने इसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. साल 2018 में गिरफ्तारी के बाद से ही अब्दुल बासित तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन हार्ड कोर आतंकी माना जाने वाला अब्दुला तिहाड़ आने के बाद भी जेल से फोन पर टेलीग्राम से जुड़ा हुआ था और जेल से ISIS खुरासान मोड्यूएल चला रहा था.