नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना (corona) की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इसको देखते हुए भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने संरक्षित इमारतों को 16 जून से पर्यटकों के लिए खोलने का फैसला किया है. इसी कड़ी में बुधवार से करीब पांच महीने तक पर्यटकों (tourists) के लिए बंद रहने के बाद लाल किला (Red Fort) भी खुल गया है. बता दें कि 26 जनवरी को लाल किला में कथित किसानों के द्वारा हिंसा की गई थी. इस हिंसा में लाल किला में काफी नुकसान हुआ था और फिर कोरोना (corona) के कारण से लाल किला (Red Fort) अभी तक पर्यटकों के लिए बंद था.
वहीं, अगर पहले दिन की बात करें, तो करीब 130 पर्यटक लाल किला (Red Fort) का दीदार करने के लिए पहुंचे. इस दौरान लाल किला के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मालूम हो कि फिलहाल पर्यटकों को केवल दिल्ली गेट से ही प्रवेश दिया जा रहा है. फिलहाल, चांदनी चौक के सुंदरीकरण के चलते, अभी पर्यटकों को लाहौरी गेट से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Unlock : करीब 2 महीने बाद खुला कुतुबमीनार, पर्यटकों में उत्साह
अभी नहीं लग सका है टर्न्सटाइल
बता दें कि 26 जनवरी को लाल किला (Red Fort) में कथित किसानों के द्वारा हिंसा की गई थी. इस दौरान लाल किला में काफी नुकसान हुआ था. इस हिंसा में प्रवेश द्वार पर लगे टर्न्सटाइल (turnstile) को प्रदर्शनकारियों ने तहस-नहस कर दिया था, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है. हालांकि, मेटल डिटेकटर प्रवेश द्वार पर लगा हुआ है. वहीं, लाल किला में सुरक्षा के अभी भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में गाइडलाइन के मुताबिक खोली जा रही दुकानें, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
ये भी पढ़ें-Delhi Unlock : रियायतों के बाद रेस्टोरेंट्स तैयार, सावधानियों का रखा जा रहा है खास ख्याल