ETV Bharat / state

Delhi: 15 अगस्त तक लालकिला घूमने नहीं आ सकेंगे पर्यटक, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:09 PM IST

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर लाल किले को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. 15 अगस्त के कार्यक्रम के बाद यह पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित लालकिले का दीदार करने के लिए यहां रोजाना सैकड़ों की तादाद में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं. पर्यटक यहां आकर घूमते-फिरते और फोटो लेते हैं. कई लोग वीडियो बनाते हैं और उसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रहे हैं तो अपना प्लान कैंसल कर दीजिए क्योंकि अब आप कुछ समय के लिए ऐसा नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: संवारे जाएंगे कंद्रीय संरक्षित स्मारक, एएसआई ने जारी किए निर्देश

दरअसल, लालकिले को 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. लालकिले के बाहर बैनर लगाया गया है, जिस पर लालकिला बंद होने की सूचना है. मालूम हो कि देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. लालकिला में विशेष तैयारियां चल रही हैं. आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिला की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

सीटिंग अरेंजमेंट की तैयारियां शुरूः लालकिले में फिलहाल यहां काम करने वाले मजदूरों को ही जाने की इजाजत है हैं. मजदूर यहां पर मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सियां लगा रहे हैं. जिस जगह से पीएम द्वारा झंडा फहराया जाएगा वहां भी तैयारियां की जा रही हैं. यहां पर चारों तरफ सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किये गए हैं. लालकिला के बाहर सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं.

पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. यहां भारी तादाद में मेटल डिटेक्टर मशीन भी लाई गई हैं. चप्पे चप्पे दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ अन्य फोर्सेस लोगों पर नजरें रख रही हैं. 15 अगस्त का कार्यक्रम के बाद एक बार फिर लालकिले को आम सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. पर्यटक सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन लालकिले में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित लालकिले का दीदार करने के लिए यहां रोजाना सैकड़ों की तादाद में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं. पर्यटक यहां आकर घूमते-फिरते और फोटो लेते हैं. कई लोग वीडियो बनाते हैं और उसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रहे हैं तो अपना प्लान कैंसल कर दीजिए क्योंकि अब आप कुछ समय के लिए ऐसा नहीं कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: संवारे जाएंगे कंद्रीय संरक्षित स्मारक, एएसआई ने जारी किए निर्देश

दरअसल, लालकिले को 15 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. लालकिले के बाहर बैनर लगाया गया है, जिस पर लालकिला बंद होने की सूचना है. मालूम हो कि देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. लालकिला में विशेष तैयारियां चल रही हैं. आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिला की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

सीटिंग अरेंजमेंट की तैयारियां शुरूः लालकिले में फिलहाल यहां काम करने वाले मजदूरों को ही जाने की इजाजत है हैं. मजदूर यहां पर मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सियां लगा रहे हैं. जिस जगह से पीएम द्वारा झंडा फहराया जाएगा वहां भी तैयारियां की जा रही हैं. यहां पर चारों तरफ सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किये गए हैं. लालकिला के बाहर सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं.

पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. यहां भारी तादाद में मेटल डिटेक्टर मशीन भी लाई गई हैं. चप्पे चप्पे दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ अन्य फोर्सेस लोगों पर नजरें रख रही हैं. 15 अगस्त का कार्यक्रम के बाद एक बार फिर लालकिले को आम सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. पर्यटक सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन लालकिले में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.