नई दिल्ली: बीजेपी ने X(पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें रावण के रूप में दिखाया गया है. जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. दिल्ली कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली की अगुवाई में दिल्ली के अलग-अलग जगहों से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए.
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती दिखी. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प भी देखने को मिली. तस्वीरें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर की हैं.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, देशभर में कई जगह हंगामा
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहंकार में डूब चुके हैं. उनके नेता हर रोज राहुल गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन देश की जनता जाग चुकी है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व निगम पार्षद पुष्पा सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता रिंकी यादव और मीरा कुमार ने बताया कि राहुल गांधी अब लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. जिसकी वजह से बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी के लोग हमेशा नफरत की बात करते हैं. देश में लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जा रही है. और राहुल गांधी देश को जोड़ने की बात करते हैं.
देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, लोगों के पास काम-धंधा नहीं है. इन तमाम मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए भाजपा के लोग राहुल गांधी पर निशाना साधते हैं. उनके खिलाफ और गलत-सही बयानबाजी करते हैं. इन्होंने राहुल गांधी को रावण दिखाया है लेकिन हमारा कहना है कि राहुल गांधी राम हैं. रावण का काम तो भाजपा कर रही है.
ये भी पढ़ें: BJP protest at AAP office: शराब घोटाले को लेकर AAP कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में