ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जितेंद्र कोचर व अमित मलिक को सौंपी DPCC में बड़ी जिम्मेदारी - Delhi Pradesh Congress commitee President

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली मंगलवार को जितेंद्र कोचर व अमित मलिक को प्रदेश कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

delhi pradesh congress committee
delhi pradesh congress committee
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की बागडोर संभालते ही अरविंदर सिंह लवली पूरी तरह से कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने में जुट गए हैं. संगठन को सभी स्तरों पर चुस्त-दुरस्त करने की कवायद तेज की जा रही है. इसी क्रम में अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली नगर निगम में सदन के पूर्व नेता जितेंद्र कोचर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मिली एनएसयूआई की जीत से छात्रों और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. लोग इस जीत से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को एनएसयूआई व कांग्रेस से संबधित अग्रिम संगठनों का प्रभारी अमित मलिक को नियुक्त करने के साथ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को प्रभावी रूप से चलाने व सदन में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए जितेंद्र कुमार कोचर को निगम का प्रभारी बनाने की घोषणा की. साथ ही कोचर प्रदेश कांग्रेस के प्रशासनिक कार्यों के प्रभारी भी होंगे.

गौरतलब है कि अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान काफी एक्टिव थे. एनएसयूआई की समन्यवय कमेटी उन्हीं की अध्यक्षता में बनी थी. साथ ही उन्होंने ने ही 26 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की थी.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की बागडोर संभालते ही अरविंदर सिंह लवली पूरी तरह से कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने में जुट गए हैं. संगठन को सभी स्तरों पर चुस्त-दुरस्त करने की कवायद तेज की जा रही है. इसी क्रम में अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली नगर निगम में सदन के पूर्व नेता जितेंद्र कोचर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में मिली एनएसयूआई की जीत से छात्रों और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. लोग इस जीत से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को एनएसयूआई व कांग्रेस से संबधित अग्रिम संगठनों का प्रभारी अमित मलिक को नियुक्त करने के साथ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को प्रभावी रूप से चलाने व सदन में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए जितेंद्र कुमार कोचर को निगम का प्रभारी बनाने की घोषणा की. साथ ही कोचर प्रदेश कांग्रेस के प्रशासनिक कार्यों के प्रभारी भी होंगे.

गौरतलब है कि अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान काफी एक्टिव थे. एनएसयूआई की समन्यवय कमेटी उन्हीं की अध्यक्षता में बनी थी. साथ ही उन्होंने ने ही 26 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की थी.

यह भी पढ़ें-BJP सांसद रमेश बिधूड़ी बने दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष, कहा- बड़ी रूपरेखा की जा रही तैयार

यह भी पढ़ें-Delhi government: दिल्ली में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकेगी केजरीवाल सरकार, जल्द जारी होगी गाइडलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.