ETV Bharat / state

स्पेशल सेल शरजील इमाम को असम से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पहुंची दिल्ली - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम शरजील इमाम को असम से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पहुंची. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छानबीन कर रही है. शरजील इमाम पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला है.

delhi police special cell reach delhi with sharjil imam from assam on transit remand
असम से शरजील इमाम को दिल्ली पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: देशद्रोह के मामले में असम के गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद शरजील इमाम को लेकर असम पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची है. जहां कोर्ट के माध्यम से उसे स्पेशल सेल को सौंपा जाएगा. कुछ दिनों पहले स्पेशल सेल उसे लेने असम गई थी. लेकिन, कोरोना से संक्रमित होने के कारण शरजील इमाम को दिल्ली नहीं लाया जा सका था.

असम से शरजील इमाम को दिल्ली पहुंची पुलिस

यह है पूरा मामला

शरजील इमाम पर आरोप है कि उसने एक विशेष समुदाय के लोगों के प्रमुख शहरों के लिए जाने वाले हाईवे को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया था. जिससे सामान जीवन बाधित हो गया था. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छानबीन कर रही है. कोर्ट द्वारा स्पेशल सेल को शरजील इमाम का रिमांड भी मिल गया था और स्पेशल सेल की टीम उसे रिमांड में लेने के लिए असम भी पहुंची थी. लेकिन उसके कोरोना संक्रमित होने के कारण उसका रिमांड नहीं मिल सका. अब उसके ठीक हो जाने के बाद असम पुलिस की एक टीम शरजील इमाम को लेकर दिल्ली पहुंची है. जहां उसे कोर्ट के माध्यम से स्पेशल सेल को सौंपा जाएगा.

दिया था विवादित बयान

आपको बता दें कि शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. शरजील इमाम ने नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित रैली में विवादित बयान दिया था. जिसमें उसने कहा था कि यदि हम चाहे तो असम को भारत से चिकन नेक की तरह काटकर अलग कर सकते हैं.

नई दिल्ली: देशद्रोह के मामले में असम के गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद शरजील इमाम को लेकर असम पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची है. जहां कोर्ट के माध्यम से उसे स्पेशल सेल को सौंपा जाएगा. कुछ दिनों पहले स्पेशल सेल उसे लेने असम गई थी. लेकिन, कोरोना से संक्रमित होने के कारण शरजील इमाम को दिल्ली नहीं लाया जा सका था.

असम से शरजील इमाम को दिल्ली पहुंची पुलिस

यह है पूरा मामला

शरजील इमाम पर आरोप है कि उसने एक विशेष समुदाय के लोगों के प्रमुख शहरों के लिए जाने वाले हाईवे को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया था. जिससे सामान जीवन बाधित हो गया था. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छानबीन कर रही है. कोर्ट द्वारा स्पेशल सेल को शरजील इमाम का रिमांड भी मिल गया था और स्पेशल सेल की टीम उसे रिमांड में लेने के लिए असम भी पहुंची थी. लेकिन उसके कोरोना संक्रमित होने के कारण उसका रिमांड नहीं मिल सका. अब उसके ठीक हो जाने के बाद असम पुलिस की एक टीम शरजील इमाम को लेकर दिल्ली पहुंची है. जहां उसे कोर्ट के माध्यम से स्पेशल सेल को सौंपा जाएगा.

दिया था विवादित बयान

आपको बता दें कि शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. शरजील इमाम ने नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित रैली में विवादित बयान दिया था. जिसमें उसने कहा था कि यदि हम चाहे तो असम को भारत से चिकन नेक की तरह काटकर अलग कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.