नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अभी तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ सात शिकायतें मिली हैं और उन सभी की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
बता दें कि देश के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कई नामी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में विनेश फोगाट संगीता फोगाट बजरंग पुनिया साक्षी मलिक अभी भी जंतर मंतर पर बैठी हुई है और दोपहर 2:00 बजे करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.
दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में परिजन भी आ गए हैं. गांव बलाली से विनेश फोगाट के परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जबकि विनेश का भाई हरविंदर फोगाट पहलवानों के लिए खाना लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचेंगे. पहलवानों ने खाना नहीं आने का भी आरोप लगाया है.
इस बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, पोडियम से फुटपाथ तक. आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में.. इससे पहले विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस खाना और पानी अंदर नहीं लाने दे रही है. बाहर खड़े पहलवानों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी तबियत खराब है, जब वो दवाई लेने बाहर गईं और वापस लौटीं तो उन्होंने अंदर जाने से रोकने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी, जंतर-मंतर पर गुजारी रात, स्वाति मालीवाल ने कही ये बातें
प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया ने कहाकि, इस बार राजनीतिक दलों से परहेज नहीं करेंगे. पिछली बार जो गलतियां हुई हैं, उन्हें इस बार नहीं दोहराएंगे, जो भी आएगा सबका स्वागत है. पहलवानों के प्रदर्शन का सोमवार को दूसरा दिन है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज देशभर से कई दिग्गज रेसलर्स इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं.