ETV Bharat / state

कर्फ्यू: प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - शाहदरा न्यूज

शाहदरा इलाके में प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला के लिए दिल्ली पुलिस फरिश्ता बन कर आई. महिला को अस्पताल तक जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही थी. उसके परिवार ने पीसीआर को कॉल कर मदद मांगी. पीसीआर मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया.

delhi police pcr admit woman with labor pain to hospital at shahdara
प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के लिए PCR बनी भगवान
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: जनता की सेवा में हर पल मुस्तैद पुलिस ने आज फिर से एक ऐसा उदाहरण दिया जो वाकई में सराहनीय है. दरअसल शाहदरा इलाके में प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला को अस्पताल तक जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी.

प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के लिए PCR बनी भगवान

ऐसे में उसके परिवार ने पीसीआर को कॉल कर मदद मांगी. कॉल मिलते ही फौरन पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के तत्काल पहुंचने और मदद मिलने की वजह से परिवार ने उनको शुक्रिया अदा किया.

एक कॉल पर पुलिस ने किया तत्काल काम

डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक सुबह के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई मनोज, हवलदार अनिल और सिपाही रमेश को कॉल मिली जिसमें बताया गया की एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान है. वह शाहदरा के चंदन नगर में मौजूद है और उन्हें अस्पताल जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही है. सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची जहां प्रसव पीड़ा से परेशान महिला परिवार सहित मौजूद थी.

परिजनों ने किया पुलिस का आभार व्यक्त

पीड़ित महिला के परिवार ने पुलिस को बताया कि काफी देर से वह एम्बुलेंस या गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें गाड़ी नहीं मिली तो उन्होंने पीसीआर से मदद मांगी. पीसीआर की टीम ने तुरंत महिला को अपनी गाड़ी में बिठाया और उसे परिवार सहित अस्पताल लेकर गई. उसे शाहदरा के छोटा बाजार स्थित चांदीवाला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीसीआर के तत्काल रिस्पॉन्स को लेकर महिला के परिजनों ने उनका आभार जताया.

नई दिल्ली: जनता की सेवा में हर पल मुस्तैद पुलिस ने आज फिर से एक ऐसा उदाहरण दिया जो वाकई में सराहनीय है. दरअसल शाहदरा इलाके में प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला को अस्पताल तक जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल रही थी.

प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के लिए PCR बनी भगवान

ऐसे में उसके परिवार ने पीसीआर को कॉल कर मदद मांगी. कॉल मिलते ही फौरन पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के तत्काल पहुंचने और मदद मिलने की वजह से परिवार ने उनको शुक्रिया अदा किया.

एक कॉल पर पुलिस ने किया तत्काल काम

डीसीपी शरत सिन्हा के मुताबिक सुबह के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई मनोज, हवलदार अनिल और सिपाही रमेश को कॉल मिली जिसमें बताया गया की एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान है. वह शाहदरा के चंदन नगर में मौजूद है और उन्हें अस्पताल जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही है. सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची जहां प्रसव पीड़ा से परेशान महिला परिवार सहित मौजूद थी.

परिजनों ने किया पुलिस का आभार व्यक्त

पीड़ित महिला के परिवार ने पुलिस को बताया कि काफी देर से वह एम्बुलेंस या गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें गाड़ी नहीं मिली तो उन्होंने पीसीआर से मदद मांगी. पीसीआर की टीम ने तुरंत महिला को अपनी गाड़ी में बिठाया और उसे परिवार सहित अस्पताल लेकर गई. उसे शाहदरा के छोटा बाजार स्थित चांदीवाला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीसीआर के तत्काल रिस्पॉन्स को लेकर महिला के परिजनों ने उनका आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.