ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी बढ़ाई, संवेदनशील इलाकों को किया गया चिह्नित - स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा तैयारियां

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा तैयारियां बढ़ा दी हैं. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर अपराधियों की सूची तैयार की गई है.

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी बढ़ाई
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी बढ़ाई
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है. इसके तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल किए हैं जो दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तलाशी अभियान चलाया और राजधानी के होटलों, मॉल, कैफे और बाजारों की सूची तैयार की, जिनमें अपर्याप्त सुरक्षा उपाय या व्यवस्थाएं हैं. इन्हें सभी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

बाजारों और होटलों में पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस सीसीटीवी कैमरों पर जबकि होटलों में आने वाले लोगों की सूची और उनका मान्य आईडी कार्ड जमा करवाने पर है ताकि किसी समस्या की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को आसानी से ट्रेस किया जा सके. विशेष पुलिस आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि 15 अगस्त की तैयारियों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

इन इलाकों पर खास नजर

दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई सूची में जिन इलाकों और लोगों के नाम हैं, उन पर अलग-अलग रेंज की स्पेशल सेल की टीम नजर रखेगी. इस दौरान अगर पुलिस को इनके खिलाफ साजिश रचने या फिर माहौल खराब करने के सुबूत मिलते हैं तो संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया जा सकता है. नूंह हिंसा की वजह से दिल्ली पुलिस 15 अगस्त और जी 20 के मद्देनजर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसके तहत पुलिस जहांगीरपुरी, ख्याला, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, दयालपुर, सीलमपुर, खजूरी, वेलकम, मंगोलपुरी, नांगलोई प्रेम नगर, किराड़ी, शाहीन बाग, बाटला हाउस, संगम विहार और सीमापुरी पर कड़ी नजर रख रही है. इन इलाकों में रहने वाले कुछ ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की निगरानी भी जा रही है जो पहले से किसी अपराध में शामिल रहे हैं.

इस कारण बरती जा रही विशेष सावधानी

हाल ही में नूंह में हुई हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. आरोपियों की तलाश में हरियाणा पुलिस आसपास के इलाकों में भी छापेमारी कर रही है. ऐसे में यह भी आशंका है कि कुछ उपद्रवी राजधानी दिल्ली में भी छिपे हों और स्वतंत्रता दिवस के दौरान कानून व्यवस्था में खलल डालने के लिए कुछ वारदात कर दें.

इन रास्तों पर जाने से बचें

स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए सड़क पर गश्त और वाहनों की जांच बढ़ा दी है. स्वतंत्रता दिवस के दौरान निकाली जाने वाली परेड के मद्देनजर आज फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है. इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है. इसके अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग, लुटियन मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड मार्ग और इसके लिंक मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड, रविवार सुबह चार से 11 बजे तक आम लोगों के लिए बंद है. इन मार्गों पर जाने से बचें.

ये भी पढ़ें: Independence Day Celebrations : लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल जारी


नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है. इसके तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल किए हैं जो दिल्ली में माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तलाशी अभियान चलाया और राजधानी के होटलों, मॉल, कैफे और बाजारों की सूची तैयार की, जिनमें अपर्याप्त सुरक्षा उपाय या व्यवस्थाएं हैं. इन्हें सभी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

बाजारों और होटलों में पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस सीसीटीवी कैमरों पर जबकि होटलों में आने वाले लोगों की सूची और उनका मान्य आईडी कार्ड जमा करवाने पर है ताकि किसी समस्या की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को आसानी से ट्रेस किया जा सके. विशेष पुलिस आयुक्त सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि 15 अगस्त की तैयारियों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

इन इलाकों पर खास नजर

दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई सूची में जिन इलाकों और लोगों के नाम हैं, उन पर अलग-अलग रेंज की स्पेशल सेल की टीम नजर रखेगी. इस दौरान अगर पुलिस को इनके खिलाफ साजिश रचने या फिर माहौल खराब करने के सुबूत मिलते हैं तो संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया जा सकता है. नूंह हिंसा की वजह से दिल्ली पुलिस 15 अगस्त और जी 20 के मद्देनजर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसके तहत पुलिस जहांगीरपुरी, ख्याला, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, दयालपुर, सीलमपुर, खजूरी, वेलकम, मंगोलपुरी, नांगलोई प्रेम नगर, किराड़ी, शाहीन बाग, बाटला हाउस, संगम विहार और सीमापुरी पर कड़ी नजर रख रही है. इन इलाकों में रहने वाले कुछ ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की निगरानी भी जा रही है जो पहले से किसी अपराध में शामिल रहे हैं.

इस कारण बरती जा रही विशेष सावधानी

हाल ही में नूंह में हुई हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. आरोपियों की तलाश में हरियाणा पुलिस आसपास के इलाकों में भी छापेमारी कर रही है. ऐसे में यह भी आशंका है कि कुछ उपद्रवी राजधानी दिल्ली में भी छिपे हों और स्वतंत्रता दिवस के दौरान कानून व्यवस्था में खलल डालने के लिए कुछ वारदात कर दें.

इन रास्तों पर जाने से बचें

स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए सड़क पर गश्त और वाहनों की जांच बढ़ा दी है. स्वतंत्रता दिवस के दौरान निकाली जाने वाली परेड के मद्देनजर आज फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है. इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है. इसके अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग, लुटियन मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड मार्ग और इसके लिंक मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड, रविवार सुबह चार से 11 बजे तक आम लोगों के लिए बंद है. इन मार्गों पर जाने से बचें.

ये भी पढ़ें: Independence Day Celebrations : लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल जारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.