ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने विजय चौक के पास खुद को लगाई आग - हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप ने खुद को आग लगा ली

दिल्ली के विजय चौक के पास हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप ने खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल हेड कॉस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उनकी गर्दन और छाती जल गई है.

delhi news
कॉन्स्टेबल ने खुद को लगाई आग
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 4:59 PM IST

हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को लगाई आग

नई दिल्ली : दिल्ली के विजय चौक के पास पुलिस के हेड कॉस्टेबल कुलदीप ने खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल हेड कॉस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उनकी गर्दन और छाती जल गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप मानसिक तौर पर परेशान था. फिलहाल, वह दिल्ली सचिवालय की सिक्योरिटी में तैनात था.

दिल्ली के सबसे पॉश इलाके संसद भवन के बेहद नजदीक विजय चौक पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक हेड कांस्टेबल ने खुद को आग लगा ली. ऐसा पुलिस का दावा है. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में हेड कॉन्स्टेबल पर कपड़े और जैकेट डालकर आग बुझाई. इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल की गर्दन और छाती आग से झुलस गई है. हालांकि वह खतरे से बाहर है. घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप करीब 12:30 विजय चौक पर पहुंचा. उसने पहले से ही आग लगाने की तैयारी कर रखी थी. उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ लगा था. विजय चौक पर पहुंचते उसने अपने शरीर पर आग लगा ली. घटना होते देख मौके पर ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस पर जैकेट डालकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें : एलजी ने 10 पार्षदों को किया मनोनीत, बीजेपी के 3 जिलाध्यक्षों समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल

बता दें, जिस जगह पर हेड कॉन्स्टेबल ने घटना को अंजाम दिया है वहां से राष्ट्रपति भवन महज 200 मीटर की दूरी पर है. जबकि संसद भवन भी बेहद नजदीक है. ऐसे में बेहद संवेदनशील जगह पर इस प्रकार की घटना होने से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं. जबकि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस, बीएसएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जबकि कुछ ने अपने साथी जवानों को मौत के घाट भी उतारा है.

पिछले साल 22 दिसंबर 2022 को द्वारका जिला के छावला थाना इलाके में गंगा नाम की एक महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली थी. वह पार्लियामेंट स्ट्रीट के सिक्योरिटी विंग में तैनात थी. 2 जुलाई 2022 को दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली थी. मृतक की पहचान सिपाही अमनदीप के रूप में हुई थी. इसके अलावा सीआरपीएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत हो गई थी. उस संदिग्ध मामले की अभी तक जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, अंबाला से गिरफ्तार

हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को लगाई आग

नई दिल्ली : दिल्ली के विजय चौक के पास पुलिस के हेड कॉस्टेबल कुलदीप ने खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल हेड कॉस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. उनकी गर्दन और छाती जल गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप मानसिक तौर पर परेशान था. फिलहाल, वह दिल्ली सचिवालय की सिक्योरिटी में तैनात था.

दिल्ली के सबसे पॉश इलाके संसद भवन के बेहद नजदीक विजय चौक पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक हेड कांस्टेबल ने खुद को आग लगा ली. ऐसा पुलिस का दावा है. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में हेड कॉन्स्टेबल पर कपड़े और जैकेट डालकर आग बुझाई. इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उसकी हालत स्थिर है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल की गर्दन और छाती आग से झुलस गई है. हालांकि वह खतरे से बाहर है. घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप करीब 12:30 विजय चौक पर पहुंचा. उसने पहले से ही आग लगाने की तैयारी कर रखी थी. उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ लगा था. विजय चौक पर पहुंचते उसने अपने शरीर पर आग लगा ली. घटना होते देख मौके पर ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस पर जैकेट डालकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें : एलजी ने 10 पार्षदों को किया मनोनीत, बीजेपी के 3 जिलाध्यक्षों समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल

बता दें, जिस जगह पर हेड कॉन्स्टेबल ने घटना को अंजाम दिया है वहां से राष्ट्रपति भवन महज 200 मीटर की दूरी पर है. जबकि संसद भवन भी बेहद नजदीक है. ऐसे में बेहद संवेदनशील जगह पर इस प्रकार की घटना होने से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं. जबकि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस, बीएसएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. जबकि कुछ ने अपने साथी जवानों को मौत के घाट भी उतारा है.

पिछले साल 22 दिसंबर 2022 को द्वारका जिला के छावला थाना इलाके में गंगा नाम की एक महिला पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली थी. वह पार्लियामेंट स्ट्रीट के सिक्योरिटी विंग में तैनात थी. 2 जुलाई 2022 को दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली थी. मृतक की पहचान सिपाही अमनदीप के रूप में हुई थी. इसके अलावा सीआरपीएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत हो गई थी. उस संदिग्ध मामले की अभी तक जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, अंबाला से गिरफ्तार

Last Updated : Jan 4, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.