नई दिल्ली: लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्वरूप नगर इलाके से जसप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है. 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह तलवारबाजी करने वाले मनिंदर सिंह के साथ लाल किला गया था. वहां पर वह हाथ में तलवार लहराता हुआ देखा गया था. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
-
Delhi Police have arrested Jaspreet Singh, a resident of Delhi, who climbed up one of the tombs located on both sides of ramparts of Red Fort during Jan 26 violence. He is seen in offensive gesture holding steel tensile installed at Red Fort: Police
— ANI (@ANI) February 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Photo source - Delhi Police) pic.twitter.com/QFxssv0r1r
">Delhi Police have arrested Jaspreet Singh, a resident of Delhi, who climbed up one of the tombs located on both sides of ramparts of Red Fort during Jan 26 violence. He is seen in offensive gesture holding steel tensile installed at Red Fort: Police
— ANI (@ANI) February 22, 2021
(Photo source - Delhi Police) pic.twitter.com/QFxssv0r1rDelhi Police have arrested Jaspreet Singh, a resident of Delhi, who climbed up one of the tombs located on both sides of ramparts of Red Fort during Jan 26 violence. He is seen in offensive gesture holding steel tensile installed at Red Fort: Police
— ANI (@ANI) February 22, 2021
(Photo source - Delhi Police) pic.twitter.com/QFxssv0r1r
जानकारी के अनुसार, लाल किला हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले स्वरूप नगर निवासी मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया था. उसे स्पेशल सेल ने पकड़कर क्राइम ब्रांच के हवाले किया था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया था कि वह अपने साथ पांच अन्य लोगों को लेकर दो बाइक से लाल किला गया था. इनमें स्वरूप नगर का रहने वाला जसप्रीत सिंह भी शामिल था. 29 वर्षीय जसप्रीत सिंह लाल किले पर उसके साथ मौजूद था और वहां पर तलवार लहराते हुए भी देखा गया था.
फुटेज की मदद से गिरफ्तारी
यहां से मिली फुटेज की मदद से पुलिस ने उसकी पहचान करने के बाद उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की. इस बीच एक गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अभी तक 26 जनवरी हिंसा मामले में 145 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.