नई दिल्लीः आईटीओ इलाके में हुए आज दिन भर के बवाल के बाद अब यहां स्थिति सामान्य होती दिख रही है. प्रदर्शन कर रहे किसान वापस अपने जगह को लौट चुके हैं. पुलिस अब शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटी है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीना ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया और स्थिति का जायजा लिया.
दिन भर होता रहा था बवाल
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जमकर बवाल होता रहा. पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच जमकर झड़प भी देखने को मिली. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए जमकर आंसू गैस के गोले दागे गए. वहीं किसानों द्वारा भी सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. दिन भर हो रहे बवाल के बाद शाम में पुलिस ने मोर्चा संभाला और यहां से सभी किसानों को हटाया गया. इसके बाद पुलिस के तमाम अधिकारियों ने पूरे इलाके का मुआयना किया और पुलिसकर्मियों से उनका हालचाल जाना.
करीब दर्जनभर पुलिसकर्मी हुए जख्मी
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई झड़प में दिल्ली पुलिस के करीब दर्जनभर जवान घायल हुए हैं. जिनमें कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, तो वहीं कुछ का इलाज किया जा रहा है. पुलिस अभी भी किसानों से अपने प्रदर्शन के जगहों पर वापस लौट जाने की अपील कर रही है.