नई दिल्ली: अब कोरोना पर अफवाह फैलाने वाले सावधान हो जाए. बता दें कि अगर किसी ने अप्रैल फूल की आड़ में कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच कड़ी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई शख्स कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फैलाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
हैरी पॉर्टर के मीम से दी चेतावनी
लोग अफवाह ना फैलाये इसके लिए बकायदा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोगों से सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना करने की भी अपील पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है. अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिसम्मत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुलिस ने इसी को लेकर एक हैरी पॉर्टर का मीम लोगों को चेतावनी देते हुए शेयर किया है. मीम में लिखा है-
आप हमें नहीं देख सकते हैं, लेकिन हम आपको देख रहे हैं.
हो सकती है जेल
साइबर क्राइम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर जुर्माना लगाया जा सकता है या तो उसे 6 महीने तक की सजा हो सकती है. इसलिए सभी लोगों से अपील की जाती है कि कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाहें ना फैलाएं.