ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की खुदकुशी ने बढ़ाई दिल्ली पुलिस की चिंता, मानसिक बीमार जवानों की होगी पहचान - police constable sucide

दिल्ली पुलिस के कल्याण विभाग की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों के डीसीपी एवं विभिन्न विभागों के मुखिया अपनी यूनिट के उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित करें, जो मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.

मानसिक बीमार जवानों की होगी पहचान
author img

By

Published : May 9, 2019, 6:17 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा खुदकुशी की घटनाओं ने वरिष्ठ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग की तरफ से इसे लेकर सभी जिलों, पीटीसी एवं अन्य यूनिट को पत्र भेजकर चिंता जताई गई है. उनसे ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गई है, जो मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं और जिन्हें उपचार की आवश्यकता है.

मानसिक तनाव से गुजर रहे
दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग के विशेष आयुक्त के निर्देश पर भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने खुदकुशी की है. यह देखने में आ रहा है कि दिल्ली पुलिस की विभिन्न यूनिट एवं जिलों में तैनात पुलिसकर्मी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.


इसकी वजह से एक तरफ जहां वह ठीक से अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनमें खुदकुशी करने की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है. बीते दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में उनके मानसिक रूप से तनाव में होने की बात सामने आई है.

एक सप्ताह में भेजी जाए पुलिसकर्मियों की सूची
दिल्ली पुलिस के कल्याण विभाग की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों के डीसीपी एवं विभिन्न विभागों के मुखिया अपनी यूनिट के उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित करें, जो मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.


ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें स्वास्थ्य सुविधा और विशेष ध्यान की आवश्यकता है. ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची एक सप्ताह के भीतर विशेष आयुक्त के पास जमा कराने के निर्देश इस पत्र में दिए गए हैं. इसका मकसद ऐसे पुलिसकर्मियों से संपर्क कर उनका उपचार करवाना है ताकि खुदकुशी के आंकड़ों को आगे बढ़ने से रोका जाए.

मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों ने की खुदकुशी
इस पत्र को भेजने के बाद भी बीते मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हरि नगर थाने के इलाके में जहां एक हवलदार सतीश ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली तो वहीं वसंत विहार इलाके में पीसीआर में तैनात एसआई संजीव ने अपने सीने पर गोली चलाकर खुदकुशी कर ली.

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा खुदकुशी की घटनाओं ने वरिष्ठ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग की तरफ से इसे लेकर सभी जिलों, पीटीसी एवं अन्य यूनिट को पत्र भेजकर चिंता जताई गई है. उनसे ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गई है, जो मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं और जिन्हें उपचार की आवश्यकता है.

मानसिक तनाव से गुजर रहे
दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग के विशेष आयुक्त के निर्देश पर भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने खुदकुशी की है. यह देखने में आ रहा है कि दिल्ली पुलिस की विभिन्न यूनिट एवं जिलों में तैनात पुलिसकर्मी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.


इसकी वजह से एक तरफ जहां वह ठीक से अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनमें खुदकुशी करने की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है. बीते दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में उनके मानसिक रूप से तनाव में होने की बात सामने आई है.

एक सप्ताह में भेजी जाए पुलिसकर्मियों की सूची
दिल्ली पुलिस के कल्याण विभाग की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों के डीसीपी एवं विभिन्न विभागों के मुखिया अपनी यूनिट के उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित करें, जो मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.


ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें स्वास्थ्य सुविधा और विशेष ध्यान की आवश्यकता है. ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची एक सप्ताह के भीतर विशेष आयुक्त के पास जमा कराने के निर्देश इस पत्र में दिए गए हैं. इसका मकसद ऐसे पुलिसकर्मियों से संपर्क कर उनका उपचार करवाना है ताकि खुदकुशी के आंकड़ों को आगे बढ़ने से रोका जाए.

मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों ने की खुदकुशी
इस पत्र को भेजने के बाद भी बीते मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हरि नगर थाने के इलाके में जहां एक हवलदार सतीश ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली तो वहीं वसंत विहार इलाके में पीसीआर में तैनात एसआई संजीव ने अपने सीने पर गोली चलाकर खुदकुशी कर ली.

Intro:नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा खुदकुशी की घटनाओं ने वरिष्ठ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग की तरफ से इसे लेकर सभी जिलों, पीटीसी एवं अन्य यूनिट को पत्र भेजकर चिंता जताई गई है. उनसे ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गई है जो मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं और जिन्हें उपचार की आवद्यकता है.


Body:दिल्ली पुलिस कल्याण विभाग के विशेष आयुक्त के निर्देश पर भेजे गए पत्र में कहा गया हैं कि हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने खुदकुशी की है. यह देखने में आ रहा है कि दिल्ली पुलिस की विभिन्न यूनिट एवं जिलों में तैनात पुलिसकर्मी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. इसकी वजह से एक तरफ जहां वह ठीक से अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनमें खुदकुशी करने की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है. बीते दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में उनके मामसिक रूप से तनाव में होने की बात सामने आई है.


एक सप्ताह में भेजी जाए पुलिसकर्मियों की सूची

दिल्ली पुलिस के कल्याण विभाग की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सभी जिला के डीसीपी एवं विभिन्न विभागों के मुखिया अपनी यूनिट के उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित करें जो मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें स्वास्थ्य सुविधा और विशेष ध्यान की आवश्यकता है. ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची एक सप्ताह के भीतर विशेष आयुक्त के पास जमा कराने के निर्देश इस पत्र में दिए गए हैं. इसका मकसद ऐसे पुलिसकर्मियों से संपर्क कर उनका उपचार करवाना है ताकि खुदकुशी के आंकड़ों को आगे बढ़ने से रोका जाए.


Conclusion:पत्र के बाद मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों ने की खुदकुशी

इस पत्र को भेजने के बाद भी बीते मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हरि नगर थाने के इलाके में जहां एक हवलदार सतीश ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली तो वहीं वसंत विहार इलाके में पीसीआर में तैनात एसआई संजीव ने अपने सीने पर गोली चलाकर खुदकुशी कर ली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.