नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पेज-3 पार्टियों में पत्रकार बनकर घुस जाता था. सेलिब्रेटीज के साथ फोटो खिंचवाता था और मौका मिलते ही चोरी कर लिया करता था.
पांच सितारा होटल में उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी आशीष जॉन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पहले से एक चोरी का मामला भी दर्ज है.
जानकारी के अनुसार संसद मार्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि नई दिल्ली स्थित पांच सितारा होटलों में होने वाली पेज 3 पार्टियों में एक युवक पत्रकार बनकर घुसता है.
सेलिब्रेटीज के साथ खिंचाता था फोटो
वहां पर वह बॉलीवुड सितारे, क्रिकेट खिलाड़ियों और अन्य सेलिब्रेटीज से पत्रकार बनकर मिलता है. उनके साथ फोटो खिंचवाता है. उनसे पत्रकार बनकर बातचीत करता है और मौका मिलने पर वहां से सामान भी चोरी कर लेता है. उसके खिलाफ पटेल नगर इलाके में एक कार्यक्रम से मोबाइल चोरी करने की एफआइआर भी दर्ज है.
टीम ने सुरक्षाकर्मियों को बताया
इस फर्जी शख्स को लेकर संसद मार्ग थानाध्यक्ष वेद प्रकाश की टीम ने काम शुरु किया. नई दिल्ली के विभिन्न पांच सितारा होटलों में जाकर वहां के सुरक्षाकर्मियों को इस शख्स के बारे में बताया गया.
पटेल नगर से पुलिस ने उसकी तस्वीर भी ले ली थी. इस तस्वीर को सुरक्षाकर्मियों को दिया गया ताकि इस संदिग्ध को पकड़ा जा सके. वहीं खुद पुलिस टीम भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
ली-मेरिडियन में पकड़ा गया आरोपी
गुरुवार को आरोपी आशीष ली-मेरीडियन में एक बार फिर पहुंचा. वहां उसने जब अंदर जाने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया. उसका हुलिया पुलिस द्वारा दिए गए फोटो से मेल खा रहा था.
फोटोग्राफर बनकर जमाने लगा धौंस
उसने एक टेबलॉयड का फोटोग्राफर बनकर धौंस जमाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.