नई दिल्ली: लूटपाट एवं वाहन चोरी करने वाले एक कुख्यात बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आरिफ उर्फ मोहम्मद अकरम के पास से एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसके खिलाफ हत्या सहित 24 मामले दर्ज हैं. इनमें से 11 मामलों में उसे सजा भी हो रखी है.
गिरफ्तार किया गया आरिफ उर्फ मोहम्मद अकरम ने वर्ष 1995 में अपने साथियों फारुख, मुकर्रम और शफीक के साथ मिलकर ओखला हकीक की हत्या कर दी थी. तिहाड़ जेल में वह अनिल चौहान के संपर्क में आया जो कुख्यात वाहन चोर है. जेल से निकलने के बाद वह अनिल चौहान के गैंग में शामिल हो गया और गाड़ियां चोरी करने लगा. 2003 में उसे अनिल चौहान के साथ अमर कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 2013 में अपने भाई फारुख, हारून, आशिक, हाशिम, जमालुद्दीन और राजू के साथ मिलकर उसने अकरम उर्फ पंजाबी की हत्या कर दी थी.
11 मामलों में हो चुकी है सजा
2018 में वह जेल से निकलने के बाद वह गाजीपुर में सब्जी बेचने लगा था. वर्ष 2019 में निजामुद्दीन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आरिफ के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, लूट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 24 मामले दर्ज हैं. इनमें से 11 मामलों में उसे अदालत सजा भी सुना चुकी है.