ETV Bharat / state

Operation Kawach: इस साल दर्ज हुए नशा तस्करी के 1001 मामले, 1253 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में - drug smuggling case

नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कवच के तहत दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करी के कुल 1001 मामले दर्ज किए हैं. वहीं 1253 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है. इसके तहत इस साल 23 अगस्त तक पुलिस ने 1253 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्करी के कुल 1001 मामले दर्ज किए हैं. गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 40 किलोग्राम हेरोइन, 15 किलोग्राम कोकीन, 2527 किलोग्राम गांजा, 333 किलोग्राम अफीम, 14 किलोग्राम चरस, 310 किलोग्राम पॉपी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Drug Smugglers: युवाओं के लिए नासूर बने हैं ये नशा तस्कर, दिल्ली पुलिस के रडार पर दर्जनों तस्कर

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच शुरू किया था. उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. आरएस यादव ने बताया कि मई से यह अभियान शुरू किया गया था जो कि हाई लेवल ड्रग तस्करों से लेकर गली मोहल्ले तक में ड्रग सप्लाई करने वाले अपराधियों को टारगेट कर रहा है.

अभी तक ऑपरेशन कवच एक और ऑपरेशन कवच दो को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है. अभी ऑपरेशन कवच तीन जारी है. विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि ऑपरेशन कवच तीन भी सफलतापूर्वक चल रहा है. तीनों अभियान के दौरान पुलिस से अपने खुफिया तंत्र का बखूबी इस्तेमाल किया है. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में उन वाहनों को भी जब्त किया गया है, जिनका इस्तेमाल नशे की तस्करी में किया जाता था.

कुछ विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि भारत में रहकर नशा तस्करी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ ही आम लोगों को इस बात के लिए जागरूक भी किया जा रहा है कि वह नशा तस्करों के चंगुल में न फंसे. यदि उनके घर परिवार का कोई सदस्य नशा तस्करों के चंगुल में फंसा है और नशे का आदी हो गया है तो उसे जल्द से जल्द समझाएं और उसकी काउंसलिंग करें. दिल्ली पुलिस से संपर्क करके इस बारे में सहयोग लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली बॉर्डर की झुग्गी बस्तियों में फल-फूल रहा नशा तस्करी का धंधा, दबोचे जा रहे तस्कर

ये भी पढ़ें: Campaign Against Drug Smugglers: छोटे नशा तस्कर बने पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द, अब धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान



नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चला रही है. इसके तहत इस साल 23 अगस्त तक पुलिस ने 1253 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्करी के कुल 1001 मामले दर्ज किए हैं. गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 40 किलोग्राम हेरोइन, 15 किलोग्राम कोकीन, 2527 किलोग्राम गांजा, 333 किलोग्राम अफीम, 14 किलोग्राम चरस, 310 किलोग्राम पॉपी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Drug Smugglers: युवाओं के लिए नासूर बने हैं ये नशा तस्कर, दिल्ली पुलिस के रडार पर दर्जनों तस्कर

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच शुरू किया था. उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. आरएस यादव ने बताया कि मई से यह अभियान शुरू किया गया था जो कि हाई लेवल ड्रग तस्करों से लेकर गली मोहल्ले तक में ड्रग सप्लाई करने वाले अपराधियों को टारगेट कर रहा है.

अभी तक ऑपरेशन कवच एक और ऑपरेशन कवच दो को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है. अभी ऑपरेशन कवच तीन जारी है. विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि ऑपरेशन कवच तीन भी सफलतापूर्वक चल रहा है. तीनों अभियान के दौरान पुलिस से अपने खुफिया तंत्र का बखूबी इस्तेमाल किया है. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में उन वाहनों को भी जब्त किया गया है, जिनका इस्तेमाल नशे की तस्करी में किया जाता था.

कुछ विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि भारत में रहकर नशा तस्करी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों पर कार्रवाई के साथ ही आम लोगों को इस बात के लिए जागरूक भी किया जा रहा है कि वह नशा तस्करों के चंगुल में न फंसे. यदि उनके घर परिवार का कोई सदस्य नशा तस्करों के चंगुल में फंसा है और नशे का आदी हो गया है तो उसे जल्द से जल्द समझाएं और उसकी काउंसलिंग करें. दिल्ली पुलिस से संपर्क करके इस बारे में सहयोग लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली बॉर्डर की झुग्गी बस्तियों में फल-फूल रहा नशा तस्करी का धंधा, दबोचे जा रहे तस्कर

ये भी पढ़ें: Campaign Against Drug Smugglers: छोटे नशा तस्कर बने पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द, अब धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.