नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों का एयर इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया, जो अति गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली के चांदनी चौक का एयर इंडेक्स 751 दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत मिली थी. लेकिन उसके बाद से एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है. प्रदूषण बढ़ने के कारण ही गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां भी की गई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर पर प्रतिबंध की अवधि भी 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को अपने आदेश में दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी थी.
पराली जलाने से हालत खराब -
इस संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में अभी भी पराली जलाई जा रही है. जिसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अभी हवा की गति कम है. जिस कारण हवा में प्रदूषण के कणों की मात्रा ज्यादा है. जैसे ही हवा की गति बढ़ेगी प्रदूषण के स्तर में भी कमी देखने को मिलेगी.
क्षेत्रवार प्रदूषण के हालात -
आनंद विहार | 478 |
अशोक विहार | 485 |
बवाना | 470 |
मथुरा रोड | 474 |
बुराड़ी क्रॉसिंग | 440 |
आईटीओ | 474 |
मुंडका | 480 |
नॉर्थ कैंपस | 450 |
चांदनी चौक | 751 |