ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़े इस साल के सारे रिकॉर्ड, AQI 400 के पार - दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीएर में प्रदूषण का कहर जारी है. दिल्ली की हवा पिछले एक साल में सबसे खराब स्तर पर दर्ज की गई है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया. जो कि 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

delhi-NCR air quality index is in severe category continues to deteriorate weather
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 400 के आंकड़े को पार कर गया. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आईटीओ और पंजाबी बाग का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 450 और 418 दर्ज किया गया, जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार

अभी और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

पराली जलाने से हुई बढ़ोतरी

दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं भी सामने आ रही है, जिस कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ठंड के मौसम में दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में काफी मात्रा में पराली जलाई जा रही है. इसका साफ असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है. साथ ही दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में कोयले से चलने वाली औद्योगिक इकाइयां भी निरंतर रूप से चल रही है. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है.

क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)

क्षेत्र एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
आनंद विहार 419
आया नगर 372
डीटीयू 406
आईटीओ 450
जहांगीरपुरी 446
लोधी रोड 338
मंदिर मार्ग 378
मुंडका 423
द्वारका 410
नजफगढ़ 367
नरेला 403
रोहिणी 426

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर 400 के आंकड़े को पार कर गया. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आईटीओ और पंजाबी बाग का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 450 और 418 दर्ज किया गया, जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार

अभी और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

पराली जलाने से हुई बढ़ोतरी

दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं भी सामने आ रही है, जिस कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ठंड के मौसम में दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में काफी मात्रा में पराली जलाई जा रही है. इसका साफ असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है. साथ ही दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में कोयले से चलने वाली औद्योगिक इकाइयां भी निरंतर रूप से चल रही है. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है.

क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)

क्षेत्र एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
आनंद विहार 419
आया नगर 372
डीटीयू 406
आईटीओ 450
जहांगीरपुरी 446
लोधी रोड 338
मंदिर मार्ग 378
मुंडका 423
द्वारका 410
नजफगढ़ 367
नरेला 403
रोहिणी 426
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.