नई दिल्लीः पिछले 8 दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर ही डटे हुए तीनों निगम के मेयरों ने वहीं से अपना काम शुरू कर दिया है. साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही एक वर्चुअल ऑफिस बना दिया है, जहां से फाइलों पर हस्ताक्षर आदि किए जा रहे हैं. वहीं आगामी दिनों में फाइनलाइज होने वाले निगम के बजट को लेकर भी यहीं पर अन्य अधिकारियों और नेताओं से चर्चा हो रही है.
सोमवार को मेयर अनामिका ने कहा कि नगर निगम का काम प्रभावित ना हो इसलिए धरना स्थल पर ही कार्यालय खोल दिया गया है और कामकाज भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को, तो दिल्ली की जनता की कोई परवाह नहीं है, लेकिन मेयर होने के नाते वह जनता के हक के 13000 करोड़ भी लेंगे और काम भी रुकने नहीं देंगी.
बीते दिन की घटना का जिक्र करते हुए अनामिका ने कहा कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षदों की निजता का हनन करते हुए उनके ऊपर कैमरे लगवा रहे थे. जिसका विरोध किया गया. एक मुख्यमंत्री को ऐसे काम शोभा नहीं देते. उन्होंने मांग की कि अरविंद केजरीवाल को जल्दी से जल्दी निगमों का बकाया दे देना चाहिए.