ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम आयोजित करेगा इंडियन स्वच्छता लीग - clean nectar festival

दिल्ली नगर निगम 17 सितम्बर को स्वच्छ अमृत महोत्सव (clean nectar festival) के तहत इंडियन स्वच्छता लीग (Indian Cleanliness League) का आयोजन करने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 12:36 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation)की ओर से 17 सितम्बर 2022 को सेवा दिवस के अवसर पर स्वच्छ अमृत महोत्सव (clean nectar festival) के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग (Indian Cleanliness League) का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय गृह एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से 17 सितंबर 2022 से लेकर 2 अक्टूबर 2022 तक आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे भारत में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साथ जोड़कर स्वच्छता संबंधी कार्यों में उनका सहयोग लेना एवं कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में प्रयास करना है.

ये भी पढ़ें:- तमाम प्रयासों के बाद साफ की गई जनकपुरी छोटी सब्जी मंडी से गंदगी

दिल्ली के तीन पर्यटन स्थलों पर होगा आयोजन : दिल्ली नगर निगम 17 सितंबर 2022 को तीन पर्यटन स्थलों पर इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन करेगा. यह आयोजन पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क, महरौली स्थित कुतुब मीनार परिसर एवं पांडव नगर स्थित अक्षरधाम परिसर में होगा. इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने के लिए केंद्रीय गृह एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से एक लिंक भी जारी किया है.

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे: इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख व्यक्तियों को इससे जोड़ कर उन्हे स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक, जिसमे युवा भी शामिल हैं, इससे जुड़ने के लिए प्रेरित हों.

नागरिकों को संदेश देने के लिए निकलेगी रैली : दिल्ली नगर निगम की ओर से दिल्ली के तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत स्वच्छता एवं कचरा मुक्त शहर के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जैसे आस- पास का कचरा साफ करने के लिए प्लॉगिंग रन, नुक्कड़ नाटक, कचरे के निस्तारण के 3 आर ( रिसाइकल, रियूज, रिड्यूस) के सिद्धांत के बारे में नागरिकों को संदेश देने के लिए रैली निकाली जाएगी. इसके साथ ही एक पूर्वनिर्धारित स्थल पर साफ सफाई संबंधी कार्य किए जायेंगे. इस प्रकार से स्वच्छता लीग कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे.

ये भी पढ़ें:- स्वच्छता अभियान: अच्छे रैंकिंग के लिए SDMC चला रही कई योजनाएं

नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation)की ओर से 17 सितम्बर 2022 को सेवा दिवस के अवसर पर स्वच्छ अमृत महोत्सव (clean nectar festival) के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग (Indian Cleanliness League) का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय गृह एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से 17 सितंबर 2022 से लेकर 2 अक्टूबर 2022 तक आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे भारत में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साथ जोड़कर स्वच्छता संबंधी कार्यों में उनका सहयोग लेना एवं कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में प्रयास करना है.

ये भी पढ़ें:- तमाम प्रयासों के बाद साफ की गई जनकपुरी छोटी सब्जी मंडी से गंदगी

दिल्ली के तीन पर्यटन स्थलों पर होगा आयोजन : दिल्ली नगर निगम 17 सितंबर 2022 को तीन पर्यटन स्थलों पर इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन करेगा. यह आयोजन पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क, महरौली स्थित कुतुब मीनार परिसर एवं पांडव नगर स्थित अक्षरधाम परिसर में होगा. इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने के लिए केंद्रीय गृह एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से एक लिंक भी जारी किया है.

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे: इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रमुख व्यक्तियों को इससे जोड़ कर उन्हे स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक, जिसमे युवा भी शामिल हैं, इससे जुड़ने के लिए प्रेरित हों.

नागरिकों को संदेश देने के लिए निकलेगी रैली : दिल्ली नगर निगम की ओर से दिल्ली के तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत स्वच्छता एवं कचरा मुक्त शहर के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जैसे आस- पास का कचरा साफ करने के लिए प्लॉगिंग रन, नुक्कड़ नाटक, कचरे के निस्तारण के 3 आर ( रिसाइकल, रियूज, रिड्यूस) के सिद्धांत के बारे में नागरिकों को संदेश देने के लिए रैली निकाली जाएगी. इसके साथ ही एक पूर्वनिर्धारित स्थल पर साफ सफाई संबंधी कार्य किए जायेंगे. इस प्रकार से स्वच्छता लीग कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे.

ये भी पढ़ें:- स्वच्छता अभियान: अच्छे रैंकिंग के लिए SDMC चला रही कई योजनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.