नई दिल्ली: डीएमआरसी ने ये फैसला लिया है कि दिवाली के दिन मेट्रो सेवा को एक घंटे पहले समाप्त कर दिया जाएगा. मेट्रो की सभी लाइनों पर जहां अंतिम मेट्रो रात 11 बजे से शुरू होती है तो वहीं दिवाली के दिन आखिरी मेट्रो सेवा रात 10 बजे शुरू होगी. वहीं सुबह के समय अन्य दिनों की तरह ही मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी.
डीएमआरसी के अनुसार दिवाली के मौके पर रात के समय जहां यात्रियों की संख्या कम होगी तो वहीं दूसरी तरफ मेट्रो कर्मचारियों को भी घर जाना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि आखिरी मेट्रो रात 10 बजे चलाई जाएगी. वहीं सुबह सामान्य तौर पर मेट्रो सेवा चलती रहेगी. मेट्रो सेवा सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 4.45 बजे से शुरू होगी.
इन जगहों से चलेगी रात 10 बजे आखिरी मेट्रो
डीएमआरसी के अनुसार आखिरी मेट्रो रात 10 बजे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा, रिठाला, समय पुर बादली, हुड्डा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन, जनकपुरी पश्चिम, नई दिल्ली, द्वारका सेक्टर 21 (एक्सप्रेस लाइन) से शुरू होगी.