ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो का परिचालन फिर शुरू, महिलाओं ने जताई खुशी - Lockdown

दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो फिर से पटरी पर दौड़ रही है. इसे लेकर दिल्ली की महिलाओं ने सबसे ज्यादा खुशी जाहिर की है.

delhi metro resume operations from today
मेट्रो परिचालन पर महिलाओं में खुशी
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:14 PM IST

नई दिल्लीः डेढ़ महीने बाद राजधानी दिल्ली में मेट्रो का परिचालन (Delhi Metro) फिर से शुरू हो गया है और दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो फिर से पटरी पर दौड़ रही है. इसे लेकर महिलाओं ने सबसे ज्यादा खुशी जाहिर की है. महिलाओं का कहना है कि कई दिनों बाद मेट्रो सेवा शुरू होने से सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा, क्योंकि मेट्रो के जरिए लंबी दूरी भी कुछ समय में ही तय की जा सकती है और महिलाओं के लिए मेट्रो का सफर बेहद सुरक्षित रहता है.

मेट्रो परिचालन पर महिलाओं में खुशी

पहले दिन मेट्रो चलने के बाद अपने दो बच्चों के साथ गोविंदपुरी से नागलोई जा रही प्रीति ने बताया बस या ऑटो से नागलोई जाना काफी मुश्किल भरा रहता. इसीलिए वह मेट्रो चलने का इंतजार कर रही थी और आज वह मेट्रो से सफर करने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए भी मेट्रो का सफर सुरक्षित रहता है.

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली: 50 फीसद क्षमता के साथ मेट्रो सेवा शुरू, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार

लॉकडाउन खत्म होने का था इंतजार

इसी कड़ी में नीतू और रीना ने बताया कि आजादपुर अपने स्कूल के दस्तावेज से जुड़े काम को लेकर जाना था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. मेट्रो चल गई है तो अब वह मेट्रो से ही जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जहां गोविंदपुरी से आजादपुर जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है, लेकिन मेट्रो से 1 घंटे के भीतर आजादपुर पहुंच जाते हैं. मेट्रो के जरिए ट्रैफिक जैसी समस्या भी नहीं देखने को मिलती.

बता दें कि करीब डेढ़ महीने के बाद मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू हुआ है. दिल्ली सरकार (Delhi government) ने 50 फीसदी की क्षमता के साथ मेट्रो को चलाए जाने की अनुमति दी है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने जानकारी दी है कि मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही चलेगी. मेट्रो के भीतर एक सीट छोड़ कर बैठना होगा. वहीं प्लेटफॉर्म से लेकर मेट्रो ट्रेन के भीतर कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही हर एक प्लेटफॉर्म पर 5 से 15 मिनट के अंतराल में ट्रेन आएगी.

नई दिल्लीः डेढ़ महीने बाद राजधानी दिल्ली में मेट्रो का परिचालन (Delhi Metro) फिर से शुरू हो गया है और दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो फिर से पटरी पर दौड़ रही है. इसे लेकर महिलाओं ने सबसे ज्यादा खुशी जाहिर की है. महिलाओं का कहना है कि कई दिनों बाद मेट्रो सेवा शुरू होने से सुरक्षित और आरामदायक सफर मिलेगा, क्योंकि मेट्रो के जरिए लंबी दूरी भी कुछ समय में ही तय की जा सकती है और महिलाओं के लिए मेट्रो का सफर बेहद सुरक्षित रहता है.

मेट्रो परिचालन पर महिलाओं में खुशी

पहले दिन मेट्रो चलने के बाद अपने दो बच्चों के साथ गोविंदपुरी से नागलोई जा रही प्रीति ने बताया बस या ऑटो से नागलोई जाना काफी मुश्किल भरा रहता. इसीलिए वह मेट्रो चलने का इंतजार कर रही थी और आज वह मेट्रो से सफर करने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए भी मेट्रो का सफर सुरक्षित रहता है.

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली: 50 फीसद क्षमता के साथ मेट्रो सेवा शुरू, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार

लॉकडाउन खत्म होने का था इंतजार

इसी कड़ी में नीतू और रीना ने बताया कि आजादपुर अपने स्कूल के दस्तावेज से जुड़े काम को लेकर जाना था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. मेट्रो चल गई है तो अब वह मेट्रो से ही जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जहां गोविंदपुरी से आजादपुर जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है, लेकिन मेट्रो से 1 घंटे के भीतर आजादपुर पहुंच जाते हैं. मेट्रो के जरिए ट्रैफिक जैसी समस्या भी नहीं देखने को मिलती.

बता दें कि करीब डेढ़ महीने के बाद मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू हुआ है. दिल्ली सरकार (Delhi government) ने 50 फीसदी की क्षमता के साथ मेट्रो को चलाए जाने की अनुमति दी है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने जानकारी दी है कि मेट्रो 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही चलेगी. मेट्रो के भीतर एक सीट छोड़ कर बैठना होगा. वहीं प्लेटफॉर्म से लेकर मेट्रो ट्रेन के भीतर कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही हर एक प्लेटफॉर्म पर 5 से 15 मिनट के अंतराल में ट्रेन आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.