आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के सामने नरेंद्र मोदी की बीजेपी ने सरेंडर कर दिया. बिजेपी ने मेयर बनाने का दावा किया था. 10 करोड़ तक का ऑफर दिया गया, साथ ही दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल किया गया, आप पार्षद को तोड़ने की कोशिश की गई. मेयर ( केजरीवाल जी ,पार्षद ,विधायक , सांसद और दिल्ली की जनता का धन्यवाद ,दिल्ली की जनता को अस्वाशन देती हूं जो जिम्मेदारी दुबारा मिली है , ईमानदारी से काम करूंगी , साफ सफाई ,पार्को , स्कूलों को अच्छा करेंगे
Mayor Election Live: सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय बनीं मेयर
12:19 April 26
बीजेपी पर आप ने किया हमला
11:41 April 26
सीएम केजरीवाल ने दी बधाई
वहीं, सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर शैली और आले मोहम्मद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.
11:38 April 26
आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर निर्वाचित.
11:35 April 26
बीजेपी की डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने भी नाम वापस लिया.
11:30 April 26
11:29 April 26
सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय बनीं मेयर
सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय बनीं मेयर. शैली ओबरॉय दूसरी बार बनीं मेयर
11:13 April 26
Mayor Election Live: सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय बनीं मेयर
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज चुनाव होना है. सचिवालय सिविक सेंटर में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबरॉय और भाजपा प्रत्याशी शिखा राय मैदान में हैं. चुनाव में कुल 274 वोट पड़ेंगे. मेयर चुनाव में पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था. आप की प्रत्याशी शैली ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे. इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में हैं.
12:19 April 26
बीजेपी पर आप ने किया हमला
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के सामने नरेंद्र मोदी की बीजेपी ने सरेंडर कर दिया. बिजेपी ने मेयर बनाने का दावा किया था. 10 करोड़ तक का ऑफर दिया गया, साथ ही दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल किया गया, आप पार्षद को तोड़ने की कोशिश की गई. मेयर ( केजरीवाल जी ,पार्षद ,विधायक , सांसद और दिल्ली की जनता का धन्यवाद ,दिल्ली की जनता को अस्वाशन देती हूं जो जिम्मेदारी दुबारा मिली है , ईमानदारी से काम करूंगी , साफ सफाई ,पार्को , स्कूलों को अच्छा करेंगे
11:41 April 26
सीएम केजरीवाल ने दी बधाई
वहीं, सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर शैली और आले मोहम्मद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.
11:38 April 26
आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर निर्वाचित.
11:35 April 26
बीजेपी की डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने भी नाम वापस लिया.
11:30 April 26
11:29 April 26
सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय बनीं मेयर
सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय बनीं मेयर. शैली ओबरॉय दूसरी बार बनीं मेयर
11:13 April 26
Mayor Election Live: सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय बनीं मेयर
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज चुनाव होना है. सचिवालय सिविक सेंटर में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं. मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबरॉय और भाजपा प्रत्याशी शिखा राय मैदान में हैं. चुनाव में कुल 274 वोट पड़ेंगे. मेयर चुनाव में पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था. आप की प्रत्याशी शैली ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे. इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में हैं.