नई दिल्ली: एकीकृत दिल्ली नगर निगम अस्तिव में आने के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कल सोमवार को नगर निगम का बुलडोजर एक बार फिर चलेगा. कार्रवाई सुबह तकरीबन 10 बजे से शुरू होगी. इस दौरान वार्ड नंबर-88 के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल के आसपास सड़कों पर कब्जा जमाकर रखे अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा. इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
देश की राजधानी दिल्ली का सियासी पारा इन दिनों पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. जिसके पीछे एक बड़ा कारण दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई है. दिल्ली नगर निगम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है, जो पिछले कई दिनों से जारी है. कल सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल के पास निगम का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर चलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मदनपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव, MLA अमानतुल्लाह खान और समर्थक हिरासत में लिए गए
निगम ने बकायदा इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस की सहायता ली जाएगी. साथ ही कार्रवाई के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स की तैनाती को भी कहा गया है. ताकि, एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल के आसपास स्थित सभी प्रमुख सड़कों जैसे मिरदर्द मार्ग और अन्य सड़कों पर विशेष ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा सके.