नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना लगातार राजधानी दिल्ली की जनता तक सभी सुविधाएं सरल और बेहतर तरीके से पहुंचे इसके मद्देनजर काम कर रहे हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एलजी विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में विभिन्न जगहों का दौरा कर रहे हैं और निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिन देर शाम उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एमसीडी द्वारा रिंग रोड, पंजाबी बाग (पंजाबी बाग़ क्लब के सामने) ऑटोमेटेड पजल कार पार्किंग का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, नरेश कुमार मुख्य सचिव दिल्ली सरकार, अश्वनी कुमार विशेष अधिकारी दिल्ली नगर निगम, ज्ञानेश भारती आयुक्त दिल्ली नगर निगम भी मौजूद रहे.
दिल्ली नगर निगम के द्वारा लगातार राजधानी दिल्ली में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पार्किंग प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. ताकि पार्किंग की समस्या का समाधान को सके. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में वर्तमान समय के अंदर लगभग 40,000 गाड़ियों के पार्किंग की जगह उपलब्ध नहीं है. पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए एमसीडी द्वारा विभिन्न पार्किंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी. जिनके दिसंबर 2023 में पूरा होने की संभावना है. इन सभी प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली में लगभग 13000 गाड़ियों के पार्किंग उपलब्ध होगी.
पंजाबी बाग के क्षेत्र में शुरू किए गए इस नए पार्किंग प्रोजेक्ट के पूरा होने के उपरांत साइट को भीड़-भाड़ और जाम की समस्या से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. यह पार्किंग महज 1 साल के समय में बनकर तैयार हो जाएगी. जिसमें कुल 5 मंजिलें होंगी इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग ₹31 करोड़ का खर्च आने का अनुमान निगम के द्वारा बताया गया है.
पंजाबी बाग में ऑटोमेटिक पार्किंग के उद्घाटन के बाद भारत दर्शन पार्क का दौरा करते वक्त दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कचरे से कंचन की अवधारणा पर निगम द्वारा बनाए गए "भारत दर्शन पार्क" की सराहना भी की. गौरतलब है कि था पार्क दिसंबर 2021 में नागरिकों को समर्पित कर दिया गया था. भारत दर्शन पार्क स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है. इस पार्क की विविधता को दर्शाता है तथा थोड़े ही समय में यह दिल्ली का प्रमुख पर्यटक स्थल बन गया है. जहां हर रोज बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं जिनकी संख्या सप्ताह के अंत में दुगनी हो जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप