ETV Bharat / state

दिल्ली LG ऑफिस में मिले 13 लोग कोरोना संक्रमित - दिल्ली कोरोना अपडेट

उपराज्यपाल सचिवालय में कार्यरत एक लोअर डिविजन क्लर्क को सबसे पहले कोराना संक्रमित हुआ. तब संदेह होने पर जब अन्य कर्मचारियों की टेस्ट कराई गई. तब कुल 13 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब इन लोगों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है.

delhi lg house employee corona
राजनिवास में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस का संक्रमण से स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब उपराज्यपाल निवास जोकि राजनिवास के नाम से मशहूर है यहां पिछले दिनों 4 कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मचारियों के बाद जब अन्य कर्मचारियों की जांच हुई, तो अब 13 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय में काम करने वाले अब तक 17 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

राजनिवास में 13 कोरोना पॉजिटिव
पहले एक कर्मचारी हुआ था कोरोना संक्रमितराजनिवास से मिली जानकारी के मुताबिक उपराज्यपाल सचिवालय में कार्यरत एक लोअर डिविजन क्लर्क को सबसे पहले कोराना संक्रमित हुआ. तब संदेह होने पर जब अन्य कर्मचारियों की टेस्ट कराई गई. तब कुल 13 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब इन लोगों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है.


सचिवालय में 200 कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

उपराज्यपाल सचिवालय में अभी तक 200 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. इनमें से पहले चार और अब 13 पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

वहीं कर्मचारियों की ओर से जहां-जहां फाइल आदि पहुंचाने का काम किया जाता था, उन सभी अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को लेकर ज्यादा संवेदनशीलता बरती जा रही है. राजनिवास को संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइज करने से लेकर अन्य जरूरी सभी चीजों को बारीकी से अब देखा जा रहा है.

250 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट बाकी


बता दें कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित राजनिवास के एक हिस्से में दिल्ली के उपराज्यपाल का निवास है. तो दूसरे हिस्से में उपराज्यपाल का सचिवालय है. जहां कामकाज चलता है. उपराज्यपाल सचिवालय में 250 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. अब एहतियात के तौर पर इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस का संक्रमण से स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब उपराज्यपाल निवास जोकि राजनिवास के नाम से मशहूर है यहां पिछले दिनों 4 कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मचारियों के बाद जब अन्य कर्मचारियों की जांच हुई, तो अब 13 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय में काम करने वाले अब तक 17 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

राजनिवास में 13 कोरोना पॉजिटिव
पहले एक कर्मचारी हुआ था कोरोना संक्रमितराजनिवास से मिली जानकारी के मुताबिक उपराज्यपाल सचिवालय में कार्यरत एक लोअर डिविजन क्लर्क को सबसे पहले कोराना संक्रमित हुआ. तब संदेह होने पर जब अन्य कर्मचारियों की टेस्ट कराई गई. तब कुल 13 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब इन लोगों के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है.


सचिवालय में 200 कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

उपराज्यपाल सचिवालय में अभी तक 200 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. इनमें से पहले चार और अब 13 पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

वहीं कर्मचारियों की ओर से जहां-जहां फाइल आदि पहुंचाने का काम किया जाता था, उन सभी अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को लेकर ज्यादा संवेदनशीलता बरती जा रही है. राजनिवास को संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइज करने से लेकर अन्य जरूरी सभी चीजों को बारीकी से अब देखा जा रहा है.

250 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट बाकी


बता दें कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित राजनिवास के एक हिस्से में दिल्ली के उपराज्यपाल का निवास है. तो दूसरे हिस्से में उपराज्यपाल का सचिवालय है. जहां कामकाज चलता है. उपराज्यपाल सचिवालय में 250 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. अब एहतियात के तौर पर इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.