नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस का संक्रमण से स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब उपराज्यपाल निवास जोकि राजनिवास के नाम से मशहूर है यहां पिछले दिनों 4 कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मचारियों के बाद जब अन्य कर्मचारियों की जांच हुई, तो अब 13 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय में काम करने वाले अब तक 17 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
सचिवालय में 200 कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट
उपराज्यपाल सचिवालय में अभी तक 200 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. इनमें से पहले चार और अब 13 पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
वहीं कर्मचारियों की ओर से जहां-जहां फाइल आदि पहुंचाने का काम किया जाता था, उन सभी अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को लेकर ज्यादा संवेदनशीलता बरती जा रही है. राजनिवास को संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइज करने से लेकर अन्य जरूरी सभी चीजों को बारीकी से अब देखा जा रहा है.
250 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट बाकी
बता दें कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित राजनिवास के एक हिस्से में दिल्ली के उपराज्यपाल का निवास है. तो दूसरे हिस्से में उपराज्यपाल का सचिवालय है. जहां कामकाज चलता है. उपराज्यपाल सचिवालय में 250 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. अब एहतियात के तौर पर इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है.