नई दिल्ली: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी (CWC) में दिल्ली के नेताओं को सम्मानजनक जगह दी गई है. कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता अलका लांबा को स्पेशल इनवाइटी के रूप में कमेटी में शामिल किया गया है. अलका लांबा छात्र जीवन से ही एनएसयूआई से जुड़ी रहीं और बाद में उन्होंने कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां निभाईं. हालांकि, वह कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में चली गई थी. वहां से लौटने पर कांग्रेस में उनको वर्किंग कमेटी में जगह मिलने से स्पष्ट है कि उनका राजनीतिक कद बढ़ा है.
इसी सप्ताह प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा भी होनी है, जो पिछले कई दिनों से लंबित है. पार्टी के कई नेता इस रेस में शामिल हैं. देवेंद्र यादव, अरविंद सिंह लवली, जेपी अग्रवाल के नाम की चर्चा है. वहीं, दिल्ली के नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन को 39 सदस्यीय मुख्य कमेटी में शामिल किया किया गया है, जिससे उनका कद भी बढ़ा है.
माकन इससे पहले भी पार्टी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उन्हें वर्किंग कमेटी में शामिल किए जाने को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी. इसके अलावा दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस जो भी फैसला लेगी, उसमें भी माकन की राय काफी मायने रखेगी.
संदीप दीक्षित को नहीं मिली जगहः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बावरिया को भी 39 सदस्यीय वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में शामिल देवेंद्र यादव को भी कमेटी के इंचार्ज के रूप में जगह दी गई है. देवेंद्र यादव उत्तराखंड में पार्टी के इंचार्ज रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दिल्ली के पूर्व सांसद और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे संदीप दीक्षित को जगह नहीं मिली है.
पिछले दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अलका लांबा और संदीप दीक्षित ने बयान दिए थे. उसका पार्टी ने ही खंडन कर दिया था. अब कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में शामिल अजय माकन, देवेंद्र यादव, अलका लांबा दिल्ली को लेकर होने वाले पार्टी के फैसलों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ेंः