ETV Bharat / state

BBC Documentary Controversy: दिल्ली हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, DU ने छात्र पर प्रतिबंध लगाने में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया - दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय पर मंगलवार को तल्ख टिप्पणी की. कहा कि यूनिवर्सिटी ने आदेश में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया है. अदालत बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग मामले में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुघ पर प्रतिबंध लगाने के मामले पर सुनवाई कर रही थी.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव की याचिका पर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी. याचिका डीयू के उस आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लोकेश चुघ ने बीबीसी की गोधरा कांड से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री इंडिया द मोदी क्वेश्चन की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था.

डीयू के मानव विज्ञान विभाग से पीएचडी कर रहे लोकेश चुघ को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक वर्ष की अवधि के लिए किसी भी विश्वविद्यालय, कॉलेज की विभागीय परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया है. आज सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने टिप्पणी की कि विश्वविद्यालय के आदेश में दिमाग का इस्तेमाल नहीं होता है. विश्वविद्यालय के आदेश में विचार का स्वतंत्र उपयोग होना चाहिए, जो आदेश में परिलक्षित नहीं होता है. आदेश में तर्क को प्रतिबिंबित करना चाहिए.

अधिकारों की रक्षा होगीः सुनवाई के दौरान डीयू की ओर से पेश एडवोकेट मोहिंदर रूपल ने कहा कि वह कुछ दस्तावेज पेश करना चाहते हैं, जिसके कारण विश्वविद्यालय को यह फैसला करना पड़ा. चुघ के वकील नमन जोशी और रितिका वोहरा ने तर्क दिया कि उनकी पीएचडी थीसिस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. इसलिए इस मामले में तात्कालिकता है.

यह भी पढ़ेंः Same Sex Marriage: 'सुप्रीम' सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा- 5 वर्षों में समाज में समलैंगिक संबंधों की स्वीकार्यता बढ़ी है

न्यायमूर्ति कौरव ने उत्तर दिया कि एक बार याचिकाकर्ता न्यायालय के समक्ष होगा, उसके अधिकारों की रक्षा की जाएगी. इस पर मोहिंदर रूपल ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा. इस पर कोर्ट ने तीन दिन के अंदर डीयू के वकील को हलफनामा दाखिल करने का समय दिया. साथ ही कहा कि इसके बाद याचिकाकर्ता भी दो दिनों में प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है.

यह है पूरा मामलाः 27 जनवरी 2023 को डीयू कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों को दिखाने के लिए इंडिया: द मोदी क्वेश्चन शीर्षक वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. इसके बाद पुलिस ने कथित रूप से प्रतिबंधित स्क्रीनिंग के लिए कुछ छात्रों को हिरासत में लिया. बाद में छात्रों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को

याचिका में खुद पर डीयू द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर लोकेश चुघ ने कहा था कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के मामले में उन पर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की उकसाने, शांति भंग या हिंसा करने का आरोप नहीं लगाया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया था. इसके बावजूद डीयू प्रशासन ने 16 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा था कि वह स्क्रीनिंग के दौरान विश्वविद्यालय में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने में शामिल थे.

नोटिस के बाद 10 मार्च को एक और नोटिस जारी कर विश्वविद्यालय में चुघ का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. जबकि, विरोध प्रदर्शन के समय वह मौके पर मौजूद भी नहीं थे. बल्कि मीडिया से बातचीत कर रहे थे. चुघ की याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि विश्वविद्यालय ने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए उनके खिलाफ आदेश पारित किया और उन्हें अनुशासनात्मक प्राधिकरण द्वारा उनके खिलाफ आरोपों और निष्कर्षों के बारे में सूचित भी नहीं किया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव की याचिका पर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है. साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी. याचिका डीयू के उस आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लोकेश चुघ ने बीबीसी की गोधरा कांड से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री इंडिया द मोदी क्वेश्चन की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था.

डीयू के मानव विज्ञान विभाग से पीएचडी कर रहे लोकेश चुघ को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक वर्ष की अवधि के लिए किसी भी विश्वविद्यालय, कॉलेज की विभागीय परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया है. आज सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने टिप्पणी की कि विश्वविद्यालय के आदेश में दिमाग का इस्तेमाल नहीं होता है. विश्वविद्यालय के आदेश में विचार का स्वतंत्र उपयोग होना चाहिए, जो आदेश में परिलक्षित नहीं होता है. आदेश में तर्क को प्रतिबिंबित करना चाहिए.

अधिकारों की रक्षा होगीः सुनवाई के दौरान डीयू की ओर से पेश एडवोकेट मोहिंदर रूपल ने कहा कि वह कुछ दस्तावेज पेश करना चाहते हैं, जिसके कारण विश्वविद्यालय को यह फैसला करना पड़ा. चुघ के वकील नमन जोशी और रितिका वोहरा ने तर्क दिया कि उनकी पीएचडी थीसिस जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. इसलिए इस मामले में तात्कालिकता है.

यह भी पढ़ेंः Same Sex Marriage: 'सुप्रीम' सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा- 5 वर्षों में समाज में समलैंगिक संबंधों की स्वीकार्यता बढ़ी है

न्यायमूर्ति कौरव ने उत्तर दिया कि एक बार याचिकाकर्ता न्यायालय के समक्ष होगा, उसके अधिकारों की रक्षा की जाएगी. इस पर मोहिंदर रूपल ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा. इस पर कोर्ट ने तीन दिन के अंदर डीयू के वकील को हलफनामा दाखिल करने का समय दिया. साथ ही कहा कि इसके बाद याचिकाकर्ता भी दो दिनों में प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है.

यह है पूरा मामलाः 27 जनवरी 2023 को डीयू कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों को दिखाने के लिए इंडिया: द मोदी क्वेश्चन शीर्षक वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. इसके बाद पुलिस ने कथित रूप से प्रतिबंधित स्क्रीनिंग के लिए कुछ छात्रों को हिरासत में लिया. बाद में छात्रों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को

याचिका में खुद पर डीयू द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर लोकेश चुघ ने कहा था कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के मामले में उन पर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की उकसाने, शांति भंग या हिंसा करने का आरोप नहीं लगाया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया था. इसके बावजूद डीयू प्रशासन ने 16 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा था कि वह स्क्रीनिंग के दौरान विश्वविद्यालय में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने में शामिल थे.

नोटिस के बाद 10 मार्च को एक और नोटिस जारी कर विश्वविद्यालय में चुघ का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. जबकि, विरोध प्रदर्शन के समय वह मौके पर मौजूद भी नहीं थे. बल्कि मीडिया से बातचीत कर रहे थे. चुघ की याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि विश्वविद्यालय ने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए उनके खिलाफ आदेश पारित किया और उन्हें अनुशासनात्मक प्राधिकरण द्वारा उनके खिलाफ आरोपों और निष्कर्षों के बारे में सूचित भी नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.