नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस बात के लिए फटकार लगाई है कि उसने तीसरे सीरो सर्वे को लेकर प्रेस में छपी खबरों को फर्जी करार दिया. जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट के साथ ऐसा खेल मत खेलिए, इन मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई खंडन नहीं आया है.
सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या आप सीरो सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में रखने से पहले मीडिया में शेयर करते हैं? कोर्ट ने कहा कि 16 सितंबर को सुनवाई के समय दिल्ली सरकार ने कहा था कि सीरो सर्वे का रिजल्ट अभी तैयार नहीं है, लेकिन अगले दिन ही उसकी शुरुआती रिपोर्ट मीडिया में आ गई थी.
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से वकील सत्यकाम ने कहा कि दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी ने तीसरे सीरो सर्वे को लेकर कोई सूचना मीडिया से साझा नहीं की है. सत्यकाम ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट की ये खबर कि 33 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है, जबकि सच्चाई ये है कि 25.1 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है. तब कोर्ट ने कहा कि आप प्रेस को झूठा मत बोलिए, किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इसका खंडन नहीं किया है.