नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के दो हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार भी खासा परेशान है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सभी 11 जिलों में जो हॉटस्पॉट जोन बनाए गए हैं, वहां पर आज से सरकार फ्री रैपिड टेस्ट शुरू करने जा रही है. ताकि यह पता चल सके की सील इलाके में कहीं कोरोना का संक्रमण तो नहीं फैल रहा है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के कुल 2003 पॉजिटिव केस आये हैं. रविवार को 110 केस पॉजिटिव आए. रविवार को कुल 2054 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई थी. जिनमें से 110 पॉजिटिव पाए गए हैं.
हॉटस्पॉट जोन से होगी रैपिड टेस्ट की शुरुआत
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में जो हॉटस्पॉट जोन बनाए गए हैं और इलाके को सील किया गया है. वहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है या नहीं? इसकी जांच के लिए आज से रैपिड टेस्ट शुरू किया जाएगा. केंद्र सरकार ने जो दिशानिर्देश बनाए हैं, उसी को आधार बनाते हुए रैपिड टेस्ट किए जाएंगे. सबसे पहले यह हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में ही शुरू किया जाएगा. किसी भी मरीज में अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोबिड हेल्थ सेंटर, कोबिट हॉस्पिटल सेंटर में रखा जाएगा.
बता दें कि टेस्ट किट की कमी के चलते दिल्ली सरकार रैपिड टेस्ट शुरू नहीं कर पा रही थी. जबकि सबसे पहले दिल्ली के 20 इलाके एक साथ हॉटस्पॉट बनाकर उसे सील कर दिया गया था. आज हॉटस्पॉट इलाके की कुल संख्या 79 है.