ETV Bharat / state

अभी बढ़ेंगे कोरोना के केस, पर्याप्त हैं बेड्स व ऑक्सीजन की उपलब्धता: सत्येंद्र जैन

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:41 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति लगातार तेज हो रही है. लेकिन इसके लिए तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि दिल्ली में अभी कोरोना बेड्स व ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है.

delhi health
सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार तेज गति से बढ़ रहे हैं. बीते दिन ही 4473 नए मामले सामने आए थे. 24 घंटे के दौरान हुए टेस्ट और सामने आए मामलों के हिसाब से देखें, तो कल संक्रमण दर 7.25 फीसदी थी. वहीं बीते 10 दिन के आंकड़ों के आधार पर मौत की दर 0.7 फीसदी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि बढ़ते मामलों के बावजूद दिल्ली में कोरोना बेड्स की पर्याप्त उपलब्धता है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया दिल्ली हेल्थ बुलेटिन


'अभी हैं पर्याप्त कोरोना बेड्स'

सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि दिल्ली में अभी कुल 14,521 बेड्स हैं, इन्हें और बढ़ाया भी जा रहा है. इनमें से अभी 50 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं, बाकी बेड्स खाली हैं. सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि तीन दिन पहले ही हमने 33 प्राइवेट अस्पतालों को उनकी कुल क्षमता का 80 फीसदी बेड कोरोना के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि बीते दिन ही दिल्ली सरकार ने दो और अस्पतालों को कोरोना के इलाज से जोड़ा है.



'ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता'

कोरोना की गंभीरता के बीच देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रहीं हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता कैसी है, इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है, लेकिन हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में ऑक्सीजन के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं, वहां से दिक्कतें शुरू हुई हैं. केंद्र सरकार ने भी आदेश दिया है कि इसमें कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए.



'30 सितम्बर को कोर्ट में रखेंगे सीरो सर्वे की रिपोर्ट'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर ऑक्सीजन सप्लाई में कोई रुकावट नहीं होती है, तो हमारा काम चल जाएगा. अभी दिल्ली में आगामी कुछ दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी ये रिपोर्ट नहीं आई है. इसे लेकर कल दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पहले 30 सितम्बर को हाई कोर्ट के सामने रिपोर्ट रखनी है, उसके बाद ही उसे सार्वजनिक किया जा सकेगा.



'... तो इसलिए बढ़ रहे सक्रिय मरीज'

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. सक्रिय मरीजों की बढ़ती संख्या पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ा दिया है, तो अभी एक्टिव केस बढ़ेंगे. लेकिन इससे ये होगा कि जितने भी पॉजिटिव केस आएंगे, हम उन्हें आइसोलेट कर सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 10-15 दिनों में इसका सकारात्मक असर दिखेगा.


'सामने आ रहे पहले हो चुकी मौत के मामले'

गौरतलब है कि बीते दो दिनों से दिल्ली में कोरोना से पहले हो चुकी मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं, 15 सितम्बर को मौत के 36 मामले सामने आए थे, जिसमें 3 मामले पहले के थे, वहीं बीते दिन ये संख्या 33 में से 3 थी. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि रात 12 बजे से पहले इसका आंकड़ा देना होता है, कुछ अस्पताल उस समय तक डेथ केसेज को क्लियर नहीं कर पाते. इसलिए ऐसा हो रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा एक-दो बार ही हुआ है, हमेशा नहीं होगा.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार तेज गति से बढ़ रहे हैं. बीते दिन ही 4473 नए मामले सामने आए थे. 24 घंटे के दौरान हुए टेस्ट और सामने आए मामलों के हिसाब से देखें, तो कल संक्रमण दर 7.25 फीसदी थी. वहीं बीते 10 दिन के आंकड़ों के आधार पर मौत की दर 0.7 फीसदी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि बढ़ते मामलों के बावजूद दिल्ली में कोरोना बेड्स की पर्याप्त उपलब्धता है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया दिल्ली हेल्थ बुलेटिन


'अभी हैं पर्याप्त कोरोना बेड्स'

सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि दिल्ली में अभी कुल 14,521 बेड्स हैं, इन्हें और बढ़ाया भी जा रहा है. इनमें से अभी 50 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं, बाकी बेड्स खाली हैं. सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि तीन दिन पहले ही हमने 33 प्राइवेट अस्पतालों को उनकी कुल क्षमता का 80 फीसदी बेड कोरोना के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि बीते दिन ही दिल्ली सरकार ने दो और अस्पतालों को कोरोना के इलाज से जोड़ा है.



'ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता'

कोरोना की गंभीरता के बीच देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रहीं हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता कैसी है, इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है, लेकिन हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में ऑक्सीजन के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं, वहां से दिक्कतें शुरू हुई हैं. केंद्र सरकार ने भी आदेश दिया है कि इसमें कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए.



'30 सितम्बर को कोर्ट में रखेंगे सीरो सर्वे की रिपोर्ट'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर ऑक्सीजन सप्लाई में कोई रुकावट नहीं होती है, तो हमारा काम चल जाएगा. अभी दिल्ली में आगामी कुछ दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी ये रिपोर्ट नहीं आई है. इसे लेकर कल दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि पहले 30 सितम्बर को हाई कोर्ट के सामने रिपोर्ट रखनी है, उसके बाद ही उसे सार्वजनिक किया जा सकेगा.



'... तो इसलिए बढ़ रहे सक्रिय मरीज'

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. सक्रिय मरीजों की बढ़ती संख्या पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ा दिया है, तो अभी एक्टिव केस बढ़ेंगे. लेकिन इससे ये होगा कि जितने भी पॉजिटिव केस आएंगे, हम उन्हें आइसोलेट कर सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 10-15 दिनों में इसका सकारात्मक असर दिखेगा.


'सामने आ रहे पहले हो चुकी मौत के मामले'

गौरतलब है कि बीते दो दिनों से दिल्ली में कोरोना से पहले हो चुकी मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं, 15 सितम्बर को मौत के 36 मामले सामने आए थे, जिसमें 3 मामले पहले के थे, वहीं बीते दिन ये संख्या 33 में से 3 थी. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि रात 12 बजे से पहले इसका आंकड़ा देना होता है, कुछ अस्पताल उस समय तक डेथ केसेज को क्लियर नहीं कर पाते. इसलिए ऐसा हो रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा एक-दो बार ही हुआ है, हमेशा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.