नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग इंग्लिश स्पोकन कोर्स कराएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग ने दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) द्वारा प्रस्तावित स्पोकन इंग्लिश कोर्स के सुचारू संचालन के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग ने बताया कि छात्रों को स्पोकन अंग्रेजी कोर्स दो चरण में कराए जाएंगे. पहला चरण 21 जून से तय किया गया है. दूसरा चरण इसके बाद शुरू होगा. पहले चरण में 106 स्कूलों की लिस्ट बनाई गई है.
कोर्स करने के लिए देने होंगे 950 रूपए
शिक्षा विभाग ने बताया कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) द्वारा अंग्रेजी स्पोकन कोर्स के लिए 950 रुपये प्रति छात्र शुल्क लिया जाएगा. इस प्रकार एकत्र की गई कुल राशि एक स्कूल बैंक खाते में जमा की जाएगी और फिर DSEU (दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी) के नामित बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी, जिसका विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा. छात्र जो अंग्रेजी स्पोकन कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें स्कूल में ऑफलाइन तरीके से पंजीकृत करना होगा. वहीं, एक बार जब प्रतिभागी पाठ्यक्रम पूरा कर लेता है और कक्षा में न्यूनतम 80% उपस्थिति होती है, तो 950 रुपये छात्रों के बैंक खाते (पंजीकरण फॉर्म में विवरण के रूप में) में वापस कर दिए जाएंगे.
अंग्रेजी स्पोकन कोर्स 100 घंटे की होगी
शिक्षा विभाग ने बताया कि अंग्रेजी स्पोकन की कक्षाएं लगभग 34 दिनों की कुल 100 घंटों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी. इस प्रकार, कक्षाओं की दैनिक अवधि रविवार, प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार और मई-जून 2023 के दौरान राजपत्रित अवकाश को छोड़कर 3 घंटे होगी. कक्षाओं का समय चरण 1 और चरण के दौरान सुबह 8:30 - 11:30 बजे होगा. उन सभी स्कूलों के लिए जहां मिशन बुनियाद कक्षाएं शाम की पाली में आयोजित की जा रही हैं. ऐसे स्कूलों के लिए समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.
नामांकित छात्रों को उनके अंग्रेजी बोलने के कौशल को मजबूत करने के लिए पाठ्यक्रम सामग्री और असाइनमेंट मिलेंगे. पाठ्यक्रम के सफल समापन पर, छात्रों को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा. विद्यालय प्रमुख स्पोकन इंग्लिश पाठ्यक्रम प्रभारी के रूप में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करेंगे जो पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों के लिए जिम्मेदार होंगे. स्पोकन इंग्लिश कोर्स कक्षाओं के प्रभारी के रूप में नियुक्त नियमित शिक्षक (पीजीटी अंग्रेजी/टीजीटी अंग्रेजी) सीसीएस नियमों के अनुसार अर्जित अवकाश के हकदार होंगे.
ये भी पढे़ंः Defamation Case: नोरा फतेही द्वारा जैकलीन के खिलाफ दर्ज मानहानि के केस में सुनवाई आज