नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में प्रवेश के लिए थर्मल स्कैनर लगाने का निर्देश जारी किया है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद ये निर्णय लिया गया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभाग, स्वायत्त निकायों, निगमों के कार्यालयों को जल्द थर्मल स्कैनर लगाना होगा. ताकि कोरोना मरीजों को प्रवेश के पूर्व चिन्हित किया जा सके.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों के भीतर चल रहे क्रेच, जिम, रीक्रिएशन सेंटर को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें. आगंतुकों को सरकारी कार्यालय में प्रवेश के लिए रोकें. सामान्य रूप से प्रवेश के लिए जारी पास को कैंसिल करें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग
सरकार की अधिकतम मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करने को कहा गया है. अधिकारियों को कहा गया है कि जहां तक संभव हो फाइल दूसरे जगह ना भेजें. इसके बदले ई-मेल से संवाद जारी रखें. जिस बैठक में ज्यादा लोगों के आने की संभावना हो उसकी दूसरी तारीख तय कर दें. कार्यालय में आवश्यक आना हो तो उसे प्रवेश द्वार पर ही प्राप्त करें. बहुत आवश्यक ना हो तो कहीं यात्रा ना करें.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन मंगलवार को दिल्ली सचिवालय की अलग-अलग मंजिलों पर हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं. ताकि कार्यालय में प्रवेश करने के बाद लोग हाथ साफ-सुथरा रख सकें.