ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत तो दिल्ली सरकार को देना होगा मुआवजा- दिल्ली हाईकोर्ट - delhi high court hearing on black marketing of medicine

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप ऐसे रिफिलिंग करने वालों को बिना जिम्मेदारी के ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं और अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में होने वाली मौतों पर चार दिनों के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें.

ऑक्सीजन से हुई मौत तो दिल्ली सरकार को देना होगा मुआवजा- दिल्ली हाईकोर्ट
ऑक्सीजन से हुई मौत तो दिल्ली सरकार को देना होगा मुआवजा- दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि वह सभी फार्मेसी से रेमेडेसीवर, डेक्सामेथासोन और फैबिफ्लू और दूसरी दवाइयों का रिकॉर्ड लें और उनका औचक निरीक्षण करें. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वे दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों का पता लगाएं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह ऑक्सीजन की रिफिलिंग करने वाली कंपनियों की स्टॉक का स्टेटस रिपोर्ट कल तक दाखिल करें.


ऑक्सीजन की कमी से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना होगा

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप ऐसे रिफिलिंग करने वालों को बिना जिम्मेदारी के ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं और अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में होने वाली मौतों पर चार दिनों के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मृतकों के परिजनों के मुआवजा देना होगा. यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.


ऐसा सर्कुलर जारी न करें, जिससे कानूनी अड़चन पैदा हो

कोर्ट ने दिल्ली सरकार के उस आदेश पर गौर किया, जिसमें इमरजेंसी मरीजों के तुरंज इलाज की बात कही गई है. कोर्ट ने कहा कि हमने हमेशा ही दिल्ली सरकार से कहा है कि ऐसे सर्कुलर बेकार हैं. जरूरत है अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने की. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से हमें इस बात का कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला कि क्या वे इस आदेश का पालन कर रहे हैं. ऐसे सर्कुलर जारी नहीं किए जाने चाहिए, जिससे कानूनी अड़चन पैदा हो. इस पर दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि इस सर्कुलर को एडवाइजरी कहा जाए.


रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई करेंगे तो वे कोर्ट आ जाएंगे
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप एक प्रशासक हैं और आपको प्रशासन कैसे चलाना है ये जानना चाहिए. इस पर मेहरा ने कहा कि अगर हम ऑक्सीजन की रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई करेंगे तो वे कोर्ट आ जाएंगे. हम उन मामलों पर कैसे कार्रवाई कर सकते हैं जिस पर कोर्ट विचार कर रही हो. मेहरा ने कहा कि जैसे ही आवंटन के आदेश का मसला हल हो जाएगा, सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. तब जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उसके बाद ऐसा नहीं होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि वह सभी फार्मेसी से रेमेडेसीवर, डेक्सामेथासोन और फैबिफ्लू और दूसरी दवाइयों का रिकॉर्ड लें और उनका औचक निरीक्षण करें. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वे दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों का पता लगाएं. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह ऑक्सीजन की रिफिलिंग करने वाली कंपनियों की स्टॉक का स्टेटस रिपोर्ट कल तक दाखिल करें.


ऑक्सीजन की कमी से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना होगा

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप ऐसे रिफिलिंग करने वालों को बिना जिम्मेदारी के ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं और अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में होने वाली मौतों पर चार दिनों के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मृतकों के परिजनों के मुआवजा देना होगा. यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.


ऐसा सर्कुलर जारी न करें, जिससे कानूनी अड़चन पैदा हो

कोर्ट ने दिल्ली सरकार के उस आदेश पर गौर किया, जिसमें इमरजेंसी मरीजों के तुरंज इलाज की बात कही गई है. कोर्ट ने कहा कि हमने हमेशा ही दिल्ली सरकार से कहा है कि ऐसे सर्कुलर बेकार हैं. जरूरत है अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने की. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से हमें इस बात का कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला कि क्या वे इस आदेश का पालन कर रहे हैं. ऐसे सर्कुलर जारी नहीं किए जाने चाहिए, जिससे कानूनी अड़चन पैदा हो. इस पर दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि इस सर्कुलर को एडवाइजरी कहा जाए.


रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई करेंगे तो वे कोर्ट आ जाएंगे
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप एक प्रशासक हैं और आपको प्रशासन कैसे चलाना है ये जानना चाहिए. इस पर मेहरा ने कहा कि अगर हम ऑक्सीजन की रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई करेंगे तो वे कोर्ट आ जाएंगे. हम उन मामलों पर कैसे कार्रवाई कर सकते हैं जिस पर कोर्ट विचार कर रही हो. मेहरा ने कहा कि जैसे ही आवंटन के आदेश का मसला हल हो जाएगा, सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. तब जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उसके बाद ऐसा नहीं होगा.

Last Updated : Apr 27, 2021, 8:37 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.