नई दिल्ली: दिल्ली के व्यापारियों ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से अन्य राज्य सरकारों की तरह राहत देने को कहा है. उनका कहना है कि कन्वर्जन चार्ज (conversion charge) के साथ बिजली-पानी पर लगने वाले कमर्शियल चार्ज (commercial charge), सीवर चार्ज (sewer charge) आदि सभी चार्ज को माफ किया जाए. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वो भी बदहाल आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं.
लॉकडाउन में हुआ व्यापार प्रभावित
लॉकडाउन के बाद दिल्ली का व्यापार बुरे तरीके से आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है. ना सिर्फ व्यापारी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं बल्कि उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. इस बीच गुजरात सरकार और अन्य राज्य सरकारों के द्वारा व्यापारियों को कन्वर्जन चार्ज और बिजली-पानी पर लगने वाले कमर्शियल चार्ज के साथ-साथ सीवर चार्ज माफ करके राहत दी गई है.
इस बीच अब दिल्ली के व्यापारियों ने भी दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि देश के अन्य राज्य सरकारों द्वारा व्यापारियों के हित में जो राहत भरे कदम उठाए गए हैं वह दिल्ली सरकार के द्वारा भी उठाए जाने चाहिए और राजधानी दिल्ली में व्यापारियों का कन्वर्जन चार्ज और बिजली-पानी पर लगने वाले कमर्शियल चार्ज के साथ-साथ सीवर चार्ज माफ कर के व्यापारियों को राहत दी जाए.
ये भी पढ़ें- CBSE 12th EXAM: शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र
वर्तमान समय में जब व्यापार पूर्ण तरीके से बंद था. विशेष तौर पर होटल और बाकी व्यापार तब भी होटल समेत सभी जगहों का पूरा बिल आया है. यहां तक कि आर्थिक बदहाली के दौर में कमर्शियल चार्ज भी पूरा वसूला जा रहा है. जिससे व्यापारी बहुत ज्यादा परेशान है. ऐसे में व्यापारियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से दिल्ली सरकार से अपील की है कि तुरंत प्रभाव से दिल्ली सरकार ओर दिल्ली नगर निगम अन्य राज्य सरकारों की तरह दिल्ली के व्यापारी वर्ग को भी राहत दे.
ये भी पढ़ें- ETV Bharat Exclusive: बाबा कांता प्रसाद से मिलने जाएंगे गौरव वासन, इन्हीं के वीडियो से मिली थी पहचान
दिल्ली के व्यापारियों की राज्य सरकार से अपील
दिल्ली के व्यापारियों ने भी अब गुजरात और अन्य राज्य सरकारों की तर्ज पर दिल्ली सरकार से आग्रह किया है कि व्यापारियों को तुरंत प्रभाव से राहत दी जाए. व्यापारियों ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि कमर्शियल चार्ज के साथ-साथ कन्वर्जन चार्ज को भी माफ किया जाना चाहिए ।