नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में छठी से 9वीं और 11वीं क्लास में एडमिशन लेने का अभी भी मौका है. बता दें कि जो अभिभावक दाखिले के पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे. वो अब इस दूसरे चरण में आवेदन कर सकेंगे.
बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में छठी से नौवीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया इस बार पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. जिसके लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि दूसरे चरण के लिए रेजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर है.
सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए फिर खुला पोर्टल
बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. ऐसे में कई अभिभावकों की शिकायत थी कि प्रक्रिया ऑनलाइन होने के चलते वो समय से आवेदन नहीं कर पाए. अभिभावकों की शिकायत के बाद पोर्टल को एक बार फिर दाखिले के लिए खोला गया है. इच्छुक छात्र छठी से 9वीं और 11वीं क्लास में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
3 अक्टूबर तक चलेगी पंजीकरण प्रक्रिया
बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय की अधिकारी वेबसाइट www.edudel.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का लिंक सहित दाखिला संबंधित बाकी जानकारियां दी गई हैं. वहीं इच्छुक अभिभावक इस वेबसाइट पर 3 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं 9वीं और 11वीं की ये प्रवेश प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी जबकि छठवीं से आठवीं की प्रवेश प्रक्रिया 26 अक्टूबर तक चलेगी.
बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से 9वीं और 11वीं कक्षा में पहले चरण में प्रवेश के लिए कुल 64,995 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 64,450 छात्रों को स्कूल भी आवंटित किया जा चुका है. साथ ही इन आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है जो कि 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी.