नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले 2 मई को रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना की मदद दिलाए जाने का अनुरोध किया है, ताकि दिल्ली में ICU बेड वाले अस्पताल, ऑक्सीजन का बफर स्टॉक और क्रायोजेनिक टैंकर्स की व्यवस्था करने में सेना की मदद मिल सके. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी है.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कोरोना से निपटने में मांगी सेना की मदद
'पत्र पर अमल होने में एक-दो दिन का वक्त लगेगा'
जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह इस पत्र के मुद्दे पर निर्देश लेकर कोर्ट को उस पर केंद्र द्वारा कार्रवाई से अवगत कराएं. दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से रक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र पर अमल होने में एक से दो दिन लगेगा.
ये भी पढ़ें- IBS हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म, खतरे में 37 मरीजों की जान
दिल्ली के स्थानीय कमांडर्स से आग्रह करने की जरूरत
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि इस समय दिल्ली में सेना को बुलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेना के पास टैंकर है और वो हर जरूरत पूरी करने की क्षमता रखता है. इस पर वरिष्ठ वकील कृष्णन वेणुगोपाल ने कहा कि अच्छा होता कि दिल्ली सरकार दिल्ली के स्थानीय कमांडर्स से आग्रह करती ताकि सामान्य करने का समय बच सके.