ETV Bharat / state

कोरोनाः मेडिकल स्टाफ के लिए दिल्ली सरकार ने बुक कराया फाइव स्टार होटल

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर, उनके लिए लिए एक फाइव स्टार होटल की बुकिंग की है. बीते दिन मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में कई डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी.

Delhi government booked five star hotel for medical staff in corona situation
मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 12:40 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिन मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में कई डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. खासतौर पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमएस ने मुख्यमंत्री के सामने अपने मेडिकल स्टाफ की समस्या रखी थी. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अब उनके हित में बड़ा फैसला किया है.

मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार ने बुक कराया फाइव स्टार होटल

डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर्स के लिए हमने पहले ही होटल ललित बुक कर दिया था. अब गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के लिए पूर्वी दिल्ली में होटल लीला बुक किया गया है.

होटल ताज से कैटरिंग

पूरे मेडिकल स्टाफ के खाने की व्यवस्था को लेकर सत्येंद्र जैन का कहा कि अपने पूरे स्टाफ के लिए हम पांच सितारा होटल ताज से कैटरिंग करवा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ताज वाले मुफ्त में पूरी कैटरिंग के लिए तैयार हो गए हैं और यह केवल स्टाफ के लिए ही नहीं, मरीजों के लिए भी खाना मुहैया कराएंगे.

मुख्यमंत्री ले चुके हैं जिम्मेदारी

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की ड्यूटी में लगे मेडिकल स्टाफ की शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा की थी. साथ ही डॉक्टर्स से बातचीत में यह भी कहा था कि अब आपके परिवार की जिम्मेदारी भी हमारी है, कोई भी जरूरत हो तो जरूर बताएं.

नई दिल्ली: बीते दिन मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में कई डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. खासतौर पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमएस ने मुख्यमंत्री के सामने अपने मेडिकल स्टाफ की समस्या रखी थी. इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अब उनके हित में बड़ा फैसला किया है.

मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार ने बुक कराया फाइव स्टार होटल

डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर्स के लिए हमने पहले ही होटल ललित बुक कर दिया था. अब गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के लिए पूर्वी दिल्ली में होटल लीला बुक किया गया है.

होटल ताज से कैटरिंग

पूरे मेडिकल स्टाफ के खाने की व्यवस्था को लेकर सत्येंद्र जैन का कहा कि अपने पूरे स्टाफ के लिए हम पांच सितारा होटल ताज से कैटरिंग करवा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ताज वाले मुफ्त में पूरी कैटरिंग के लिए तैयार हो गए हैं और यह केवल स्टाफ के लिए ही नहीं, मरीजों के लिए भी खाना मुहैया कराएंगे.

मुख्यमंत्री ले चुके हैं जिम्मेदारी

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की ड्यूटी में लगे मेडिकल स्टाफ की शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा की थी. साथ ही डॉक्टर्स से बातचीत में यह भी कहा था कि अब आपके परिवार की जिम्मेदारी भी हमारी है, कोई भी जरूरत हो तो जरूर बताएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.